कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी : डा. कुलदीप राय

सेहत विभाग ने जिले में सरकारी स्कूलों के खुलने के बाद कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण के लिए नई वैक्सीनेशन साइटें बना ली हैं। इससे पहले कोविड वैक्सीन टीकाकरण सरकारी स्कूलों में किया जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:16 PM (IST)
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी : डा. कुलदीप राय
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी : डा. कुलदीप राय

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

सेहत विभाग ने जिले में सरकारी स्कूलों के खुलने के बाद कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण के लिए नई वैक्सीनेशन साइटें बना ली हैं। इससे पहले कोविड वैक्सीन टीकाकरण सरकारी स्कूलों में किया जा रहा था। यह फैसला स्कूलों में गैर -•ारूरी भीड़ को आने से रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग के जोखिम से बचने के मंतव्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इस संबंधित जानकारी देते हुए जिला सेहत अ़फसर -कम -कार्यकारी सिविल सर्जन डा. कुलदीप राय ने बताया कि जिले में सोमवार से कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए स्थान बदल दिए गए हैं। कोविड -19 संबंधी प्रोटोकल और स्कूली बच्चों की सेहत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब सरकारी स्कूलों में कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण अब नए स्थानों पर किया जाएगा। •िाले में पहले 10 फिक्स स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा था, जो कि अब 12 फिक्स स्थानों पर किया जाएगा।

जिले में नई टीकाकरण साईटों के बारे में जानकारी देते डा. कुलदीप राय ने बताया कि जिले में सरकारी स्कूलों से बदल कर शहरी और ग्रामीण इलाकों में 12 नए टीकाकरण साइटें स्थापित की गई हैं। जिनमें सिंह सभा गुरुद्वारा नजदीक बस स्टैंड राहों, कम्युनिटी सेंटर न•ादीक पंजाब नेशनल बैंक उसमानपुर, श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा सड़ोआ, राधा स्वामी सत्संग घर न•ादीक श्री गुरु रविदास चैरिटेबल अस्पताल खटकड़ कलां, राधा स्वामी सत्संग घर जस्सो मजारा कालोनी, लक्ष्मी नारायण मंदिर पुरानी दाना मंडी रेलवे रोड बंगा, राधा स्वामी सत्संग घर सलोह रोड नवांशहर, श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा अर्बन पीएचसी नवांशहर, धर्मगिरी मंदिर औड़, राधा स्वामी सत्संग घर मुकंदपुर, राधा स्वामी सत्संग घर गढ़ी रोड बलाचौर, राधा स्वामी सतसंग घर काठगढ़ शामिल हैं।

डा. राय ने जिला वासियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए अपील करते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी योग्य लाभार्थी उपरोक्त स्थानों पर टीकाकरण करवाने के लिए सेहत विभाग के साथ संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण कोरोना की तीसरी संभावित लहर को रोकने के लिए बहुत •ारूरी है, इसलिए समूह जिला निवासियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए प्रथमिकता देनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी