वैक्सीन की कमी के कारण अधूरा रहा टीकाकरण कैंप

नवांशहर गुरु नानक मिशन सेवा कांप्लेक्स में सेहत विभाग नवाशहर की तरफ से लगाया गया कोविड रोकू टीकाकरण कैंप वैक्सीन खत्म होने के कारण केवल ढाई घटे ही चल सका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:30 AM (IST)
वैक्सीन की कमी के कारण अधूरा रहा टीकाकरण कैंप
वैक्सीन की कमी के कारण अधूरा रहा टीकाकरण कैंप

जासं, नवांशहर

गुरु नानक मिशन सेवा कांप्लेक्स में सेहत विभाग नवाशहर की तरफ से लगाया गया कोविड रोकू टीकाकरण कैंप वैक्सीन खत्म होने के कारण केवल ढाई घटे ही चल सका। इस दौरान एक सौ लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि लगभग इतने ही लोगों को वैक्सीन न होने के कारण मायूस लौटना पड़ा। अब जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई है, उन्हें शुक्रवार को वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा गया है। यह जानकारी उक्त कांप्लेक्स में लगाए गए सोसायटी के मुख्य सेवक सुरजीत सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन की कमी के बावजूद भी सेहत विभाग की तरफ से ऐसे कैंप लगा कर आम लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत देने की कोशिश की जा रही है। टीकाकरण के प्रति अधिक रुझान के कारण वैक्सीन की कमी होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि उक्त कैंप शुक्रवार को फिर लगाया जाएगा।

इस मौके पर स. बलवंत सिंह सोइता, जगदीप सिंह, जगजीत सिंह बाटा, जगजीत सिंह सैनी, रमणीक सिंह, मनप्रीत सिंह मान, गुरदेव सिंह, इन्द्रजीत सिंह बाहड़ा, हरमिंदर सिंह चारा, प्रितपाल सिंह हवेली, नरिदर कालिया, सुखविंदर सिंह और सुखमन सिंह भी मौजूद थे।

--------

शहर में तीन जगहों पर लिए 187 सैंपल

जागरण संवाददाता, नवाशहर

जिला अस्पताल, तहसील काप्लेक्स व सब्जी मंडी नवाशहर में वीरवार को कोरोना के मद्देनजर 187 लोगों के सैंपल लिए गए। यह जानकारी तरसेम लाल बीईई ने दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मरीजों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक भी किया गया। इस मौके आए मरीजों को मुंह ढक कर रखने, हाथ बार-बार धोने, शारीरिक दूरी बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही उनको सेहत विभाग और प्रशासन को सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने अपील की है कि सैंपल देने वाले मरीज अपना सही मोबाइल नंबर व पता दें और रिपोर्ट आने पर दिया हुआ फोन नंबर जरूर अटेंड करें, ताकि उनको बढि़या सेहत सेवाएं दीं जाएं और नवाशहर को कोविड मुक्त किया जा सके।

इस मौके पर डा. अमरजोत सिंह, विकास, मोनिका, मनप्रीत कौर, जगतार सिंह, प्रवीन कुमार, चमन लाल, हरजिंदर सिंह, राज कुमार फार्मेसी अफसर, रणधीर कुमार, अशोक कुमार, सतनाम, ज्योति, मनीष कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, कमलदीप सिंह की तरफ से संपूर्ण सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी