शिविर में 40 लोगों ने करवाया टीकाकरण

सिविल अस्पताल बंगा ने बाबा बूंगा गुरुद्वारा साहिब में कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:37 PM (IST)
शिविर में 40 लोगों ने करवाया टीकाकरण
शिविर में 40 लोगों ने करवाया टीकाकरण

संवाद सूत्र, बंगा: सिविल अस्पताल बंगा ने बाबा बूंगा गुरुद्वारा साहिब में कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया। नोडल अफसर डा. संदीप की देखरेख में लगाए गए कैंप में 40 लोगों का टीकाकरण किया गया। डा. संदीप ने लोगों से अपील कि पहला टीकाकरण करवाने के बाद अगर दूसरा टीका समय पर नहीं लगवा पाए हैं, तो वह कैंप में आकर टीकाकरण करवाएं। डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की संभावना को दरकिनार नहीं किया जा सकता। बंगा सिविल अस्पताल की एसएमओ डा. कविता भाटिया ने कहा कि पहली डोज बंगा के बहुत सारे लोगों ने ली है, मगर दूसरी डोज के लिए लोग कम आ रहे हैं। इसीलिए टीकाकरण को प्रमुखता देते हुए लोग टीकाकरण अवश्य करवाएं।

chat bot
आपका साथी