एनआरआइ ने स्कूल में वर्दियां वितरित की

इंद्रपुरी सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेड़ियां में दानी और एनआरआइ अवतार सिंह इटली और वरिदर हरीश सरपंच की तरफ से स्कूल की नौवीं से ग्यारहवी तक की 150 लड़कियों को वर्दियां दीं गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:15 PM (IST)
एनआरआइ ने स्कूल में वर्दियां वितरित की
एनआरआइ ने स्कूल में वर्दियां वितरित की

जागरण संवाददाता, नवांशहर

इंद्रपुरी सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेड़ियां में दानी और एनआरआइ अवतार सिंह इटली और वरिदर हरीश सरपंच की तरफ से स्कूल की नौवीं से ग्यारहवी तक की 150 लड़कियों को वर्दियां दीं गई। स्कूल में समागम को संबोधित करते हुए प्रिसीपल मीना गुप्ता और एसएमसी के चेयरमैन गुरविन्दर सिंह ने बताया कि स्कूल के लिए एनआरआइ और दानी सज्जनों द्वारा पहले भी काफी सहयोग मिल रहा है। जिनमें परमजीत सिंह अमेरिका की तरफ से स्कूल में सोलह कैमरे लगाए गए। जसविदर सिंह अमरीका, गुरदेव सिंह कनाडा, बलकार सिंह, ज्ञानी निर्मल सिंह, कर्मजीत न्यूजीलैंड, हरजीत कौर, सतपाल कौर आदि द्वारा स्कूल के विकास कामों के लिए काफी योगदान दिया गया। इस मौके पर धन धन बापू इंद्र सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतनाम सिंह और गांव के सरपंच वरिदर हरीश ने भी स्कूल के लिए सहयोग करने वाले सभी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य से समाज का भला हता है। सभी क इसमें योगदान देना चाहिए। इस मौके पर एसएमसी कमेटी, प्रिसीपल और समूह स्टाफ की तरफ से सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिसीपल मीना गुप्ता, लैक्चरार संजीव कुमार, चेयरमैन गुरविदर सिंह, परमजीत कौर (वाइस चेयर पर्सन), पंचायत मैंबर सुरिदर पाल सिद्धू, जसविदर कौर, चंचल सिंह, जतिदर कुमार, सीमा कालसी, मनदीप झलर, सतनाम सिंह, सुखविंदर, कामरेड महिद्र सिंह के अलावा संदीप गर्ग, नीलम, चिरंजी लाल, सोहन सिंह, ओंकार सिंह, जसविन्दर सिंह जस्सा, बलवान सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर स्टेज सचिव की भूमिका मास्टर मक्खन बखलौर ने निभाई।

chat bot
आपका साथी