हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर पुलिस शहीदों को किया याद

पुलिस शहादत दिवस सप्ताह संबंधी करवाई जा रही अलग -अलग गतिविधियों के तहत एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत डीएसपी दफ्तर नवांशहर में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:05 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:05 PM (IST)
हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर पुलिस शहीदों को किया याद
हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर पुलिस शहीदों को किया याद

जागरण संवाददाता, नवांशहर: पुलिस शहादत दिवस सप्ताह संबंधी करवाई जा रही अलग -अलग गतिविधियों के तहत एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत डीएसपी दफ्तर नवांशहर में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस संबंधी एसपी हेडक्वार्टर मनविदर बीर सिंह ने बताया कि इस मौके डीएसपी नवांशहर दविदर, डीएसपी हेडक्वार्टर नवनीत कौर गिल और एसएचओ सीटी नरेश कुमारी ने लोगों को पुलिस की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह नगर जिले के 28 बहादुर पुलिस और होमगार्ड जवानों ने पंजाब के काले दौर में देश विरोधी ताकतों के मंसूबों को असफल करने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी थी। इन शहीदों में नवांशहर सब डिवीजन के आठ, बंगा सब डिवीजन के छह और बलाचौर सब डिवीजन के 14 पुलिस और होमगार्ड जवान शामिल हैं। शहीद दिवस सप्ताह के अंतर्गत 31 अक्टूबर तक जिला पुलिस पुलिस शहीदों की याद में रोजमर्रा अलग -अलग गतिविधियां करवा रही है, ताकि लोगों को शहीदों की शहादत के बारे में जागरूक करवाया जा सके।

chat bot
आपका साथी