डीडी पंजाबी के स्टडी प्रोग्राम में सहयोग देने के लिए अध्यापक सम्मानित

नवांशहर डीडी पंजाबी द्वारा चलाए गए आनलाइन स्टडी प्रोग्राम में पंजाबी विषय में जिले की दो अध्यापक जोड़ियों ने अपना विशेष योगदान दिया है। इसमें सतनाम सिंह हेड टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल रसूलपुर ब्लाक मुकंदपुर और मनदीप कौर हेड टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल गोसल ब्लाक मुकंदपुर तथा सुरिदर कुमार ईटीटी सरकारी प्राइमरी स्कूल झंडेर कलां ब्लाक बंगा व अनुराधा ईटीटी सरकारी प्राइमरी स्कूल चक्करामू ब्लाक मुकंदपुर शामिल हैं। इस बारे में डीईओ एलिमेंट्री पवन कुमार व डिप्टी डीईओ छोटू राम ने सचिव पंजाब स्कूल शिक्षा की तरफ से जारी सम्मान पत्र उक्त अध्यापकों को दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:07 PM (IST)
डीडी पंजाबी के स्टडी प्रोग्राम में सहयोग देने के लिए अध्यापक सम्मानित
डीडी पंजाबी के स्टडी प्रोग्राम में सहयोग देने के लिए अध्यापक सम्मानित

जागरण संवाददाता, नवांशहर

डीडी पंजाबी द्वारा चलाए गए आनलाइन स्टडी प्रोग्राम में पंजाबी विषय में जिले की दो अध्यापक जोड़ियों ने अपना विशेष योगदान दिया है। इसमें सतनाम सिंह हेड टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल रसूलपुर ब्लाक मुकंदपुर और मनदीप कौर हेड टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल गोसल ब्लाक मुकंदपुर तथा सुरिदर कुमार ईटीटी सरकारी प्राइमरी स्कूल झंडेर कलां ब्लाक बंगा व अनुराधा ईटीटी सरकारी प्राइमरी स्कूल चक्करामू ब्लाक मुकंदपुर शामिल हैं। इस बारे में डीईओ एलिमेंट्री पवन कुमार व डिप्टी डीईओ छोटू राम ने सचिव पंजाब स्कूल शिक्षा की तरफ से जारी सम्मान पत्र उक्त अध्यापकों को दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना की मुश्किल घड़ी में डीडी पंजाबी द्वारा प्रसारित आनलाइन स्टडी प्रोग्राम ने गुणात्मक शिक्षा की प्रगति के लिए सराहनीय काम किया है। इसके साथ अन्य अध्यापकों को तनदेही के साथ काम करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को रोकने के लिए अध्यापकों ने टीवी प्रोग्राम के साथ और भी बहुत से तरीके अपनाए, जोकि अपने आप में एक मील का पत्थर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक मिशन शत प्रतिशत की प्राप्ति के लिए सुबह और शाम के समय अतिरिक्त कक्षाएं लगा रहे हैं। इसके साथ ही नए दाखिले के लिए भी घर-घर जाकर माता-पिता को जागरूक कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से 26 मार्च से 30 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूलों के लिए बाल प्रतिभा मेले आयोजित करने की योजना बनाई गई है। इसके साथ बच्चों की कला को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

इस मौके पर अशोक कुमार, सुनीता रानी और धर्मपाल सभी बीपीईओ, सहायक जिला को-आर्डिनेटर नील कमल और मीडिया को-आर्डिनेटर गुरदयाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी