सेवा केंद्रों में सैर -सपाटा विभाग की दो नई सेवाएं शुरू : डीसी

पंजाब सरकार ने सेवा केंद्रों में सभ्याचर और सैर -सपाटा विभाग के साथ संबंधित दो नई सेवाएं शुरू की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:46 PM (IST)
सेवा केंद्रों में सैर -सपाटा विभाग की दो नई सेवाएं शुरू : डीसी
सेवा केंद्रों में सैर -सपाटा विभाग की दो नई सेवाएं शुरू : डीसी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: पंजाब सरकार ने सेवा केंद्रों में सभ्याचर और सैर -सपाटा विभाग के साथ संबंधित दो नई सेवाएं शुरू की गई हैं। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि फार्म टूरिज्म स्कीम और बेड एंड ब्रेकफास्ट होम स्टे स्कीम अब जिले के समूह सेवा केंद्रों में उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि फार्म टूरिज्म स्कीम और बेड एंड होम स्टे स्कीम के लिए सेवा फिस 50 रुपये तय की गई है। इन दोनों सेवाओं की गोल्ड कैटागरी के लिए सरकारी फीस पांच हजार रुपये और सिल्वर के लिए तीन हजार रुपये रखी गई है। उन्होंने कहा कि विनयकार खुद घर बैठे आनलाइन माध्यम से इन सेवाओं के लिए या जिले के सेवा केंद्रों में जरूरी दस्तावेजों सहित जाकर अप्लाई किया जा सकता है। विनयकार को किसी भी दफ्तर में कोई भी दस्तावेज जमा करवाने की जरूरत नहीं है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उपरोक्त सेवाएं जिले के समूह 17 सेवा केंद्रों में शुरू हो गई हैं और इनके लिए नजदीकी सेवा केंद्र के साथ संबंध किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी