सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल की दो छात्राओं ने वजीफा परीक्षा पास की

क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल टकारल में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:33 PM (IST)
सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल की दो छात्राओं ने वजीफा परीक्षा पास की
सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल की दो छात्राओं ने वजीफा परीक्षा पास की

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल टकारला ने एक और उपलब्धि दर्ज करवाकर अपने स्कूल और शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुनीता रानी ने बताया कि दफ्तर के निदेशक राज्य शिक्षा खोज और सिखलाई परिषद पंजाब द्वारा पिछले दिनों मेरिट स्कालरशिप परीक्षा ली गई थी। जिसका नतीजा घोषित किया गया है। स्कूल और गांव वासियों के लिए बड़ी मान की बात है कि सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल टकारला की दो छात्राएं सलोनी पुत्री दीपक कुमार और चांदनी सुपुत्री हुसन लाल ने यह परीक्षा मैरिट अंकों में पास की है और वजीफा प्राप्त किया। वजीफा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों चांदनी और सलोनी को स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल मुखी, समूह पंचायत, चेयरमैन अशोक कुमार, समूह सदस्य और गांव के सभी सदस्यों ने छात्राओं और उनके माता-पिता और स्टाफ को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी