टोल प्लाजा मजारी पर आज दी जाएगी किसानों को श्रद्धांजलि

खेती सुधार कानूनों के विरोध में अपनी जान गंवा चुके साथी किसानों को आज 12 बजे टोल प्लाजा मजारी में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 10:01 PM (IST)
टोल प्लाजा मजारी पर आज दी जाएगी किसानों को श्रद्धांजलि
टोल प्लाजा मजारी पर आज दी जाएगी किसानों को श्रद्धांजलि

जासं, पोजेवाल: खेती सुधार कानूनों के विरोध में अपनी जान गंवा चुके साथी किसानों को आज 12 बजे टोल प्लाजा मजारी में श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह जानकारी यहां आयोजित बैठक में किसान नेता दलजीत बैंस ने दी। इस अवसर पर राजविदर गुलपुर, हरमिदर हियातपुर, जोगिदर सिंह अटवाल, मोहन सिंह, अजमेर सिंह, धन्ना सिंह, सुच्चा सि, बलवीर सिंह, बख्शीश सिंह, परगट सिंह, मोहन सिंह, कुलवीर सिंह, कश्मीर, जसविदर सिंह बैंस व हरदीप सिंह बैंस आदि उपस्थित थे।

किसान साथियों को आज देंगे श्रद्धांजलि: बैंस जासं, नवांशहर: केंद्र सरकार के पास किए खेती सुधार कानूनों को रद करवाने के लिए मजारी टोल प्लाजा पर धरने पर बैठी किसान जत्थेबंदियों ने बैठक की । इस दौरान दोआबा किसान यूनियन के नेता हरमिदर सिंह हियातपुर रुड़की और दलजीत सिंह बैंस ने बताया कि आज गांवों के गुरुद्वारा साहिब में दिल्ली में धरना देने जाते और आते समय अपनी जानें गंवा चुके किसान साथियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी । इसके बाद दोपहर 12 बजे टोल प्लाजा मजारी में भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर जोगिद्र सिंह अटवाल, मोहन सिंह, अजमेर सिंह, राजविदर सिंह गुलपुर, अजमेर सिंह धमाई, धन्ना सिंह जैनपुर, सुच्चा सिंह गुलपुर, केसर सिंह कौलगढ़, अमरजीत सिंह मजारी, प्रेम सिंह चक्क हाजीपुर, सुखविदर सिंह गिल, बख्शीश सिंह, परगट सिंह व कुलवंत सिंह आदि भी उपस्थित थे। सीपीएफ कर्मचारी यूनियन मांगें मनवाने के लिए दिल्ली रवाना जागरण संवाददाता, नवांशहर: सीपीएफ कर्मचारी यूनियन अपनी मांगों और किसानों के हक में शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिला मीडिया और आइटी सेल प्रभारी निर्वेश डोगरा ने बताया की यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुखजीत सिंह और जनरल सेक्रेटरी रणवीर सिंह की अगुआई में सभी जिलों के प्रभारियों के साथ पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए रणनीति तैयार करने और किसानों के संघर्ष में योगदान के लिए विशेष बैठक की गई। बैठक में सभी जिले के प्रभारियों की राय से प्रदेश के सीपीएफ कर्मचारी शंभू बैरियर पर एकत्रित होकर दिल्ली में में चल रहे किसान संघर्ष में समर्थन करेंगे। बैठक में फैसला किया गया कि 20 जनवरी को एनपीएस के सेक्टर 33 चंडीगढ़ स्थित कार्यालय का घेराव किया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले कर्मचारियों से वादा किया था कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेंगे, जबकि इस बारे में अभी तक कुछ नहीं हुआ। इस कारण 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों में पंजाब सरकार के विरुद्ध रोष है। इस मौके पर दीदार सिंह, हरवीर ढींढसा, अमनदीप सिंह, जगतार सिंह, कुलजिदर सिंह, मनजीत, डा. जोगिदर पाल, हरप्रीत सिंह, जर्नल औजला, करण जैन, ओम प्रकाश व संजीव भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी