कुलाम स्कूल में लगाए छाया और फलदार पौधे

एसकेटी प्लांटेशन टीम ने सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल कुलाम में 20 फलदार व छायादार पौधों में पलम अमरूद और पीपल के पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:34 PM (IST)
कुलाम स्कूल में लगाए छाया और फलदार पौधे
कुलाम स्कूल में लगाए छाया और फलदार पौधे

संवाद सहयोगी, नवांशहर : एसकेटी प्लांटेशन टीम ने सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल कुलाम में 20 फलदार व छायादार पौधों में पलम, अमरूद और पीपल के पौधे लगाए। स्कूल प्रिसिपल नीलम मूम ने कहा कि प्रकृति ने मानव को बहुत चीजें उपहार में दी हैं , जिससे वह सुखी जीवन जी रहा है। उनमें से पेड़ पौधे भी एक हैं, लेकिन आज के युग में जिस प्रकार से पेड़ पौधो का कटाव हो रहा है, उससे प्रकृति खतरे में आ गई है। प्रकृति के खतरे में आने से मानव को विभिन्न प्रकार की आपदाओं को झेलना पड़ रहा है। इन आपदाओं से बचने व प्रकृति का ऋण उतारने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिएं। राजिदर कुमार मूम ने आज पर्यावरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा है। इसे बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को गंभीर होना पड़ेगा। हम सब को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रकृति को बचाना होगा, ताकि हम स्वच्छ पर्यावरण में सांस ले सकें। इस मौके पर टीम के संचालक अंकुश निझावन, नितेश तिवारी , मनीष महे, गुरप्रीत कौर, सुरजीत कौर व सरबजीत कौर के साथ स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी