बारिश व हवा से टूटे खंभे, कई पेड़ उखड़े

लाचौर और आसपास के क्षेत्रों में वीरवार रात को तेज बारिश और हवाओं के कारण पुराने भारी पेड़ों को जड़ों से उखाड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:31 AM (IST)
बारिश व हवा से टूटे खंभे, कई पेड़ उखड़े
बारिश व हवा से टूटे खंभे, कई पेड़ उखड़े

संवाद सहयोगी, बलाचौर : बलाचौर और आसपास के क्षेत्रों में वीरवार रात को तेज बारिश और हवाओं के कारण पुराने भारी पेड़ों को जड़ों से उखाड़ दिया। पेड़ गिरने से बिजली के खंभे टूट गए और सड़कों पर गिरने के कारण लोगों को सुबह आने जाने में बड़ी परेशानी हुई। इस तेज बारिश और आंधी से एक ौर लोगों का भारी नुकसान के साथ-साथ बिजली विभाग का भी नुकसान हुआ। लोगों के अनुसार हवा इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पेड़, बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर आदि जड़ों से उखाड़ कर फेंक दिए। गढ़शंकर रोड, चंडीगढ़ रोड, गहूंण रोड, भद्दी रोड आदि सड़कों पर पेड़, खंभे आदि गिरने से यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। बलाचौर के बीएवी स्कूल, नया बस स्टैंड आदि कई जगहों पर लगभग 100 से 150 साल पुराने पेड़ भी जड़ों से उखड़ गए। इससे नए बस स्टैंड के सामने एक पीपल का पेड़ गिरने से उसके पास टायरों की दुकान करने वाले और टाटा यूनियन में एक टैंपों के ऊपर पेड़ गिरने से लोगों का भारी नुकसान हुआ। इससे बलाचौर के अलावा भद्दी, करावर, काठगढ़ आदि क्षेत्रों के आसपास के कई गांवों की बिजली ठप रही और खबर लिखे जाने तक शहर के कुछ क्षेत्र को छोड़कर बाकी जगह बिजली ठप थी। इसके बारे में बिजली विभाग के जेई मोहन सिंह ने बताया कि पावरकाम बलाचौर द्वारा साथ लगते सब स्टेशनों के मुलाजिमों को बिजली ठीक करने के लिए सहायता के लिए विभिन्न टीमें बनाकर बिजली ठीक करने के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही बिजली की सप्लाई ठीक कर दी जाएगी। लोगों ने प्रशासन और सरकार से इस आंधी और बारिश से लोगों के हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी