शहर में ट्रिपल राइडिग कर उड़ाई जा रही हैं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

शहर में ट्रिपल राइडिग कर सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:31 PM (IST)
शहर में ट्रिपल राइडिग कर उड़ाई जा रही हैं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
शहर में ट्रिपल राइडिग कर उड़ाई जा रही हैं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

कुलविदर सिंह,नवांशहर: -शहर में ट्रिपल राइडिग कर सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , ट्रैफिक पुलिस की ओर से नही हो रही कोई कार्रवाई कभी मजबूरी तो कभी शौक में की जाने वाली ट्रिपल राइडिग अक्सर हादसों का सबब बन जाती हैं। कई बार एक बाइक पर चार से पांच लोगों का पूरा परिवार ही सफर पर निकल पड़ता है। उन्हें न तो अपनी जान की परवाह होती है और न ही उनके साथ बैठे बच्चों की। शहर की सड़कों और हाइवे पर तीन या उससे अधिक सवारी दोपहिया वाहनों की सवारी करते हुए नजर आ जाती हैं। लेकिन जनता की इस लापरवाही के लिए काफी हद तक पुलिस प्रशासन भी जिम्मेदार है। जिनके सामने सब कुछ हो रहा है लेकिन वे आंखे मूंदे रहती है। शहर में सिर्फ किसी मुहिम के तहत ही ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन किया जाता है। लेकिन यदि पुलिस प्रशासन लोगों पर ट्रैफिक नियमों को लेकर लगातार सख्ती बरतना शुरू कर दे तो शायद ट्रिपल राइडिग के कारण होने वाले हादसों को रोका जा सकता है। -क्या कहते हैं अधिकारी इस बारे में डीएसपी शविदर पाल का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को व सभी थानों को इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। रोजाना करीब दो घंटे शहर की सड़कों पर वाहन चेकिग किया जाएगा। चौराहों और सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। -तीन हजार रुपये तक लगेगा जुर्माना नए नियम के अनुसार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर तीन हजार रुपये तक जुर्माना वसूल किया जा सकता है। अगर तीनों सवारियों ने मास्क नहीं पहना है तो डेढ़ हजार का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। यातायात नियम के उल्लंघन में एक हजार व मास्क न पहनने पर 500 रूपये जुर्माना लगेगा। संबंधित पुलिस कर्मचारी इसकी रसीद देंगे। अगर किसी के पास नगदी नहीं है तो उसे दूसरे दिन संबंधित थाना में जुर्माना अदा करना पड़ेगा। -सख्त कार्रवाई होगी: ट्रैफिक इंचार्ज - ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाइक पर बैठने वाले सवारियों का मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद बाइक चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। पुलिस ने सख्ती दिखाने का मन बना लिया है। अगर किसी बाइक पर तीन सवारी मिलती है तो चालान काटा जाएगा। किसी सवारी ने मास्क नहीं लगाया है तो उसका अलग से चालान कटेगा। अगर तीनों ने मास्क नहीं पहना है तो सबके खिलाफ अलग से चालान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी