बंगा ट्रैफिक जाम ने छुड़ाए लोगों के पसीने

बंगा में ट्रैफिक समस्या का बुरा हाल है। ट्रैफिक पुलिस चौक में होने के बावजूद लंबे-लंबे जाम लगते हैं जिस कारण सड़क पार करने भी मुश्किल होती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:05 AM (IST)
बंगा ट्रैफिक जाम ने छुड़ाए लोगों के पसीने
बंगा ट्रैफिक जाम ने छुड़ाए लोगों के पसीने

जगदीश लाल कलसी, बंगा: बंगा में ट्रैफिक समस्या का बुरा हाल है। ट्रैफिक पुलिस चौक में होने के बावजूद लंबे-लंबे जाम लगते हैं, जिस कारण सड़क पार करने भी मुश्किल होती है। जाम लगने का मुख्य कारण मुख्य मार्ग की ओर मुड़ने वाले गन्ने की ट्रालियां, रेती से भरी ट्रालियां के अलावा ट्रक तथा भारी वाहनों का गुजरना है। इसके अलावा बंगा से फगवाड़ा की ओर तथा बंगा से नवांशहर को जाने वाली ट्रैफिक अवरुद्ध होता है तथा जाम लग जाता है। इसके अलावा जाम में फंसे होने के कारण केवल छोटा वाहन बड़ी गाड़ी से टकरा जाता है तथा दोनों वाहन चालक आपस में भिड़ने लगते हैं तथा पुलिस उनको छुड़ाने में जुट जाती है, जिस कारण जाम ज्यादा समय के लिए लग जाता है। शहर के लोगों का कहना है कि मुकंदपुर रोड से रेता की ट्रालियां, ट्रक तथा दूसरे वाहन को जाने से पुलिस प्रशासन रोके। ट्रैक्टर ट्राली तथा बड़े वाहनों का मुकंदपुर रोड से मुख्य मार्ग की ओर आना सुबह सात बजे से लेकर शाम के नौ बजे तक रोका जाए, उसके बाद अगर भारी वाहन इस सड़क से गुजरते हैं तो ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी। ट्रैफिक समस्या पर नियंत्रण करने की मांग करने वालों में समाजसेवी जेडी ठाकुर, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, नरिदर जीत रतु, सुरेंद्र कुमार घई, हरकेश कुमार, सर्बजीत साबी ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक समस्या को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अगर ट्रैफिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। इस संबंध में बंगा के ट्रैफिक इंचार्ज कुंदन लाल का कहना है कि दोपहर के समय केवल जब स्कूलों में छुट्टी होती है, तो ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है, इसके अलावा ट्रैफिक को नियंत्रण करने में पूरी तरह ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद है।

chat bot
आपका साथी