संडे मार्केट से यातायात प्रभावित, लोग परेशान

पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शहर के मुख्य रोड की पुरानी कचहरी रोड पर पर ट्रैफिक हर समय रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 02:42 PM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 03:22 PM (IST)
संडे मार्केट से यातायात प्रभावित, लोग परेशान
संडे मार्केट से यातायात प्रभावित, लोग परेशान

मुकंद हरी जुल्का, नवांशहर: पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शहर के मुख्य रोड की पुरानी कचहरी रोड पर पर ट्रैफिक हर समय रहता है। सिटी थाना और डीएसपी ऑफिस के समीप रविवार को लगने वाली कार पार्किंग में संडे मार्केट तथा सड़क के किनारे मार्केट लगने के कारण यातायात में विघन पड़ता है,जोकि एक आम बात हो गई है। सड़क के किनारे लगने वाले बाजार में लोगों ने अस्थायी दुकानें लगाई होती हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा होने का डर हर समय लगा रहता है। इस छोटी सी जगह पर संडे बाजार में सुबह-शाम खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। लोग इस छोटे स्थान पर एक-दूसरे से टकराते हुए चलते हैं। चंडीगढ़ चौक से लेकर नेहरू गेट चौक तक रविवार को लंबी लाइनें वाहनों की लगी रहती हैं। सिटी थाने के बाहर नो पार्किंग के बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग यहां पर अपनी गाड़ियां पार्क कर रखी थी। पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ट्रैफिक पुलिस का कोई भी कर्मचारी यहां पर मौजूद नहीं होता। शहर के लोगों मनदीप सिंह, एडवोकेट सुखविदर सिंह भंगू का कहना है कार पार्किंग के साथ लगती गली में लोग इतने स्कूटर, मोटरसाइकिल खड़े कर देते हैं कि घरों के अंदर एंट्री करना भी मुश्किल हो जाता है। अशोक शर्मा, विवेक कुमार, सुनील, रवि गौतम, ग्रीस मैहन, रमन कुमार बाली, राजन कुमार, कुसुम रानी, सुनीता रानी का कहना है कि इतने लंबे समय से संडे मार्केट लग रही है, पर प्रशासन की ढीली कार्रवाई के पीछे कोई तो कारण होगा। प्रशासन को इस स्थान को संडे मार्केट लगाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। पार्किंग गाड़ियां खड़ी करने के लिए होती है, न कि मार्केट लगने के लिए। संडे मार्केट के लिए प्रशासन को उचित स्थान देना होगा। जिससे ट्रैफिक को मुश्किल न हो। वहीं इस संबंध में डीएसपी देवेंद्र सिंह का कहना है कि अगर गाड़ियां सड़क के किनारे पार्क होती हैं, तो उनके मालिकों का चालान किया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। संडे मार्केट के लिए उचित स्थान देना स्थानीय प्रशासन का काम है।

chat bot
आपका साथी