पुलिस भर्ती के लिए आज व कल 6800 देंगे परीक्षा

केसी ग्रुप अॅफ इंस्टीट्यूशंस में आज व कल पुलिस भर्ती के लिए 6

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:49 PM (IST)
पुलिस भर्ती के लिए आज व कल 6800 देंगे परीक्षा
पुलिस भर्ती के लिए आज व कल 6800 देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता, नवांशहर: केसी ग्रुप अॅफ इंस्टीट्यूशंस में आज व कल पुलिस भर्ती के लिए 6800 उम्मीदवार चार शिफ्टों में परीक्षा देंगे। केसी कालेज व केसी स्कूल में स्थापित सेंटरों में डयूटी के लिए तैनात स्टाफ को डीएसपी (क्राइम एगेंस्ट वूमेन एंड चाइल्ड) निर्मल सिंह, टीसीएस आइओएन (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज) के सेंटर हैड डिनेश चंद्रवंशी, संतोष साहू तथा शिकायत अफसर ओंकार राणा ने ट्रेनिंग व हिदायतें जारी की। उनके साथ केसी ग्रुप के सहायक कैंपस डायरेक्टर डा. अरविद सिगी, प्रिसीपल विकास कुमार, प्रिसीपल आरके मूम, मैनजमेंट कालेज प्रिसीपल डा. शबनम, फार्मेसी कालेज प्रमुख प्रोफेसर कपिल कनवर, देव इंद्र शमर, एचआर मनीशा मौजूद रहे। दिनेश चंद्रवंशी व संतोष साहू ने बताया कि सेंटर में उम्मीदवार को एडमिट कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, कोई भी फोटो वाली असल पहचान पत्र, कोविड की दूसरी डोज का फाइनल प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। इसके अलावा उसको कुछ भी अंदर लेकर जाने की आज्ञा नहीं होगी। पहली परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दूसरी तीन से पांच बजे तक होगी। उम्मीदवार को आधा घंटा पहले पहुंचना है । नोडल अफसर मनविदर बीर सिंह अनुसार इसके अलावा जिले में आरके आर्य कालेज नवांशहर, रयात बहारा कालेज रैलमाजरा में भी सैंटर बना है। जिले में करीब 16 हजार तथा पूरे राज्य में करीब पांच लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की परीक्षा देने की उम्मीद है। इस मौके पर सहायक प्रोफेसर अंकुश निझावन, प्रभजोत सिंह, यशपाल सिंह, शैलेंद्र कुमार, मिजर शहजान वेग, मनीशा, परविदर कुमार, मनदीप कौर, अमनदीप कौर, दलवीर कौर, जयपाल थिद, जतिदर पाल, पीआरओ विपन कुमार भी उपस्थित थे। डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस की इस लिखत परीक्षा में उम्मीदवार को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, नोटबुक, बुक, पानी की बोतल, किसी भी प्रकार का आभूषण, ज्यादा बटन वाली कमीज, घड़ी, किसी भी प्रकार का बैग, लिफाफा, खाने पीने का सामान, पर्स, बटुआ इत्यादि अंदर लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी