पर्यावरण बचाना समय की जरूरत : अंकुश

एसकेटी प्लांटेशन टीम के सदस्यो द्वारा हरगोबिद नगर में पौधरोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:39 PM (IST)
पर्यावरण बचाना समय की जरूरत : अंकुश
पर्यावरण बचाना समय की जरूरत : अंकुश

जेएनएन, नवांशहर : एसकेटी प्लांटेशन टीम के सदस्यो द्वारा हरगोबिद नगर में पौधरोपण किया गया। गो ग्रीन इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के यूथ प्रेसीडेंट एवं टीम के संचालक अंकुश निझावन ने कहा कि दो माह से अधिक चला लॉकडाउन पर्यावरण के लिए वरदान साबित हुआ है। इसने प्रकृति को नया जीवन दिया है।

टीम के सदस्य नितेश तिवारी ने कहा कि केवल पेड़ लगाने से ही पर्यावरण नहीं बचाया जा सकता। इसके साथ साथ हमें वायु प्रदूषण कम करना होगा जिसकी शुरुआत हम अपने से कर सकते हैं। प्रभदीप ने कहा कि जब भी बाजार से सामान खरीदें तो कपड़े या जूट से बने थैलें का इस्तेमाल करें। कोई और पॉलिथीन बैग का प्रयोग करता मिले तो उसके दुष्प्रभावों के बारे में बताए। कुलजीत सिंह एवं सिमरन ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों ने पूरे वर्ष मे सभी दिनो को पर्यावरण दिवस के रूप मे मनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर नितेश, कुलजीत, सिमरन, प्रभदीप, जसकरन सिंह, रजनी बाला, राकेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी