तीन वर्षीय बच्चे ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन, दिया हरियाली का संदेश

एसकेटी प्लांटेशन टीम पिछले तीन वर्ष से नवांशहर को हरा भरा बनाने के लिए प्रयासरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:10 AM (IST)
तीन वर्षीय बच्चे ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन, दिया हरियाली का संदेश
तीन वर्षीय बच्चे ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन, दिया हरियाली का संदेश

जेएनएन, नवांशहर : एसकेटी प्लांटेशन टीम पिछले तीन वर्ष से नवांशहर को हरा भरा बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में इस वर्ष जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम शुरू की गई है। इसी मुहिम के अंतर्गत शनिवार को विकास नगर निवासी भाग्य निझावन ने अपना जन्मदिन पौधा रोपण करके मनाया।

भाग्य निझावन के माता-पिता प्रियंका एवं मनी कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से धरती को बचाने के लिए पौधे लगाना काफी जरूरी है। बेटे के जन्मदिन पर पर पौधारोपण कर उन्होने शहर को हरा भरा बनाने में अपना योगदान डाला है।

टीम के संचालक अंकुश निझावन ने कहा कि बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। ये मौसम ही पौधारोपण के लिए सबसे अनुकूल है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि हर किसी को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पौधारोपण के लिए आप हमारी टीम के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते है। इस मौके पर अंकुश निझावन, प्रियंका, प्रिया, अरुणा, अनिल कुमार, कुलजीत सिंह, परमवीर, सिमरन, प्रभदीप, कर्मजीत, प्रिस मीलू उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी