जिले में कोरोना से तीन की मौत और 85 संक्रमित

जिले में कोरोना की रफ्तार रुक नहीं रही है। सोमवार को कोरोना के आए 85 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और तीन लोगों कजिले में कोरोना की रफ्तार रुक नहीं रही है। सोमवार को कोरोना के आए 85 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और तीन लोगों की मौत हो गई हैी मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:41 PM (IST)
जिले में कोरोना से तीन की मौत और 85 संक्रमित
जिले में कोरोना से तीन की मौत और 85 संक्रमित

जागरण संवाददाता,नवांशहर

जिले में कोरोना की रफ्तार रुक नहीं रही है। सोमवार को कोरोना के आए 85 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और तीन लोगों की मौत हो गई है।

सेहत विभाग के मुताबिक सोमवार को कोरोना से मरने वाले तीन लोगों की मौत में 22 वर्षीय युवक भी शामिल हैं। ब्लाक सुज्जों की 70 वर्षीय महिला की मौत पटियाला के सरकारी अस्पताल में,ब्लाक बलाचौर की 70 वर्षीय महिला की मौत पीजीआइ चंडीगढ़ व ब्लाक मुज्जफरपुर के 22 वर्षीय युवक की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में हुई। सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने बताया कि 85 केस आने से कुल केसों का आंकड़ा 9673 पर पहुंच गया है। 8583 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 257 लोगों की मौत हो चुकी है। 199769 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 859 केस अभी एक्टिव हैं। सोमवार को नवांशहर से 17,राहों से 2,बंगा से 4,सु्ज्जों से 10,मुज्जफरपुर से 11,मुकंदपुर स 2,बलाचौर से 36 व सड़ोया से तीन केस आए हैं। -- सोमवार से नही शुरू हो पाया 18 से 44 उम्र को लगने वाला टीकाकरण

सोमवार से 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों का टीकाकरण शुरू नही हो पाया। सोमवार को तैयारियों को ही मुक्कमल किया गया। इसे आज से शुरू किया जाएगा पर सबसे पहले मजदूरी का काम करने वालों और जो लोग कई बिमारियों से पीड़ित हैं। उन्हें ही टीका लगाया जाएगा। दवाई की कमी के चलते यह फेसला लिया गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से बेशक दुकानों को बंद करने का समय 5 बजे रखा गया है पर फिर भी साढ़े पांच बजे तक दुकानें खुली रहती है। पुलिस भी दुकानों को बंद करवाने के लिए साढ़े 5 बजे के बाद से ही गश्त पर निकलती हैं। 118498 लोगों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी