कोरोना से महिला की मौत, तीन नए केस भी मिले

जिले में सोमवार को कोरोना के जहां तीन केस आए वहीं एक महिला की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 11:28 PM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, तीन नए केस भी मिले
कोरोना से महिला की मौत, तीन नए केस भी मिले

जागरण संवाददाता,नवांशहर: जिले में सोमवार को कोरोना के जहां तीन केस आए , वहीं एक महिला की मौत भी हो गई। 60 वर्षीय महिला नवांशहर कर रहने वाली थी । लुधियाना के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। अब तीन केस आने से कोरोना का आंकड़ा 2271 पर पहुंच गया है। सिविल सर्जन डा.राजिदर प्रसाद भाटिया ने बताया कि अभी तक जिले में जहां 2116 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 72008 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इस समय जिले में 80 केस एक्टिव हैं। सोमवार को राहों से एक, सुज्जों से एक व बलाचौर से एक केस आया है।

तहसील कांप्लेक्स में लिए 96 सैंपल जागरण संवाददाता, नवांशहर: सिविल सर्जन डा. राजिदर प्रसाद भाटिया के दिशा निर्देशों के तहत डा. मनप्रीत कौर की अगुआई में सोमवार को सिविल अस्पताल की टीम ने ओपीडी ब्लाक, तहसील कांप्लेक्स सुविधा सेंटर व ईजी-डे में 96 सैंपल लिए गए। इस मौके पर बीईई तरसेम लाल ने लोगों को शारीरिक दूरी बनाई रखने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सहयोग देने के बारे में भी अपील की। उन्होंने कहा कि डेंगू जागरूकता मुहिम के अंतर्गत हर शुक्रवार को सभी आसपास ठहरे हुए पानी को साफ करें और डेंगू से बचें। इस मौके पर डा. प्रवीन कुमार, राज, चमन लाल , डा. मोनिका, सुनील चरणजीत कौर, अवतार कौर, बिदर, मनजीत, सर्बजीत, गुरदीप, कांता, शीला, कमलजीत कौर, अवतार कौर रणजीत कौर, नरेश व अशोक कुमार सहित बलवीर सिह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी