इस बार धान की पैदावार पिछले साल से सात फीसद बढ़ी

नवांशहर इस बार धान की फसल की संभाल लगभग पूरी हो चुकी है। फसल की पैदावार पिछले साल से करीब सात प्रतिशत अधिक हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 02:17 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 05:08 PM (IST)
इस बार धान की पैदावार पिछले साल से सात फीसद बढ़ी
इस बार धान की पैदावार पिछले साल से सात फीसद बढ़ी

जेएनएन, नवांशहर: इस बार धान की फसल की संभाल लगभग पूरी हो चुकी है। फसल की पैदावार पिछले साल से करीब सात प्रतिशत अधिक हुई है। मुख्य खेतीबाड़ी अफसर राज कुमार ने बताया कि इस बार प्रति एकड़ जमीन में धान की पैदावार 27 क्विंटल के हिसाब से हुई है। पिछले साल की 25 क्विंटल के हिसाब से पैदावार हुई थी। जिले की सभी दाना मंडियों में तीन लाख मीट्रिक टन से अधिक धान पहुंच चुका है। धान की पराली को आग लगाने के संबंध में उन्होंने बताया कि इस बार किसानों ने पिछले साल से बहुत कम आग लगाई है, क्योंकि इसके प्रति विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से गांवों में जागरूकता वाहन भेजकर लोगों को जागरूक किया। जिले के 474 गांवों की पंचायतों में से 341 गांवों की पंचायतों ने भी सहयोग करते हुए प्रस्ताव पास किया था कि धान की पराली को आग नहीं लगाएंगे, जिस कारण इस बार पराली को आग लगाने के मामले कम आए हैं। पिछले साल सैटेलाइट के माध्यम से 272 मामले सामने आए थे। इस साल अभी तक सिर्फ 135 मामले ही सामने आए। पराली जलाने के आरोप में किसानों के चालान काटकर एक लाख 15 हजार रुपये की रकम जुर्माने के रूप में वसूली की जा चुकी है। कई स्थानों पर नोडल अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। 474 गांवों में 317 गांव स्तरीय नोडल अधिकारी तथा 36 कलस्टर अधिकारी तथा ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी