काठगढ़ में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान

काठगढ़ मार्केट आसपास के लगभग 50 गांवों की खरीदारी का केंद्र हैं। यहां पर लोग पैदल बाइक या फिर गाड़ियों में खरीदारी करने के लिए दिन- रात आते जाते रहे हैं परंतु इन दिनों गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 03:57 PM (IST)
काठगढ़ में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान
काठगढ़ में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान

सतीश शर्मा, काठगढ़: काठगढ़ मार्केट आसपास के लगभग 50 गांवों की खरीदारी का केंद्र हैं। यहां पर लोग पैदल, बाइक या फिर गाड़ियों में खरीदारी करने के लिए दिन- रात आते जाते रहे हैं, परंतु इन दिनों गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। गांव के जिस मोहल्ले की तरफ जाएं, हर कहीं आवारा कुत्तों के डर से लोगों में भय का माहौल है। यह कुत्तें बाजारों में भी सड़कों पर आसपास घूमते व सोते हुए दिखाई देते हैं। छोटे-छोटे बच्चे इनके डर से अपने घरों से स्कूल नहीं जा पाते, क्योंकि इनके झुंड कहीं भी बैठे होते हैं। घर वाले स्वयं ही बच्चों को स्कूल तक छोड़कर आते भी हैं और लेकर भी आते हैं। कोई अजनबी गली में इनको मिल जाए, तो उस पर महला कर देते हैं। कई लोगों को इन कुत्तों ने काटा भी है, जो अपना टीकाकरण करवा रहे हैं। पहले सरकार द्वारा इनका प्रबंध किया जाता था, परंतु अब वह काम भी काफी समय से बंद हो गया है। मार्केट में जब ग्राहक आते हैं, तो इनको कोई भी पता नहीं होता कि उनको कब यह कुत्ते काट लें।इस संबंध में काठगढ़ के सरपंच गुरनाम सिंह चाहल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीडीपीओ दफ्तर बलाचौर से या ग्राम सेवक से बात करेंगे। जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा। उधर मार्केट प्रधान राज कुमार आनंद ने बताया कि इस समस्या का समाधान बहुत जरूरी है। इस समस्या का हल करवाने का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी