दिल में सेवा करने का जज्बा हो, तो वाहेगुरु मौका जरूर देते हैं

हलका इंचार्ज बंगा की जो जिम्मेदारी कांग्रेस ने मुझे सौंपी है उसके तहत बंगा के विकास कार्यो व बोर्ड की जिम्मेदारी के तहत वह विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:59 PM (IST)
दिल में सेवा करने का जज्बा हो, तो वाहेगुरु मौका जरूर देते हैं
दिल में सेवा करने का जज्बा हो, तो वाहेगुरु मौका जरूर देते हैं

सुशील पांडे, नवांशहर: हलका इंचार्ज बंगा की जो जिम्मेदारी कांग्रेस ने मुझे सौंपी है, उसके तहत बंगा के विकास कार्यो व बोर्ड की जिम्मेदारी के तहत वह विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह बातें जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सतवीर सिंह पल्ली झिक्की ने दैनिक जागरण से विशेष मुलाकात के दौरान कहीं। सतवीर कहते हैं कि अगर दिल में लोगों की सेवा करने का जज्बा हो, तो वाहेगुरु उस व्यक्ति को मौका जरूर देते हैं। ऐसा ही मौका उन्हें मिला है। बंगा हलके उन्होंने पहले भी जहां गांवों में कई विकास कार्य करवाए हैं, वहीं मुख्य सड़कों में शामिल साहलों बंगा रोड व बहराम माहिलपुर को भी नया बनवाया है। इन दोनों सड़कों की खस्ताहालत के कारण बंगा क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मंडी बोर्ड के अंतर्गत आती 80 फीसद सड़कों को नया बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दाना मंडी बंगा में किसानों को फसल लाने के समय दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इसलिए सवा तीन करोड़ की लागत से दाना मंडी को नया बनाया है। जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जिले में विकास कार्यों को करवाने में जिला योजना बोर्ड का अहम रोल होता है। इसलिए लोगों की राय लेने के बाद ही यहां पर विकास कार्यो को तवज्जो दी जाती है, ताकि आगे भी उन्हें कोई परेशानी न आए।उन्हें जिला योजना बोर्ड का जनवरी 2019 में चेयरमैन बनाया गया था। स्वर्गीय पिता के रास्ते पर चलकर थामा था कांग्रेस का दामन सतवीर कहते हैं कि 1988 में आतंकवादियों ने उनके पिता को गोली मारकर उनके घर को आग लगा दी थी। उनके पिता पक्के कांग्रेसी थे । इसलिए स्वर्गीय पिता के रास्ते पर चलते हुए ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था। वह पहले गांव पल्ली झिक्की के नंबरदार और सरपंच भी रह चुके हैं। इसके अलावा पंचायत ब्लाक समीति के चेयरमैन व शूगर मिल और पीएडी बैंक के डायरेक्टर रहकर भी लोगों की सेवा कर चुके हैं। 1998 से 2007 तक जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान भरी रहे। इसके अलावा कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष पर 10 वर्षं तक बने । वहीं जिले की कंज्यूमर प्रोटेक्शन काउंसिल के नोमिनेटेड सदस्य के तौर भी सेवाएं दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी