असमां एक्सपोर्ट प्लाई फैक्ट्री में चोरी

असमां एक्सपोर्ट प्लाई फैक्ट्री किशनपुर भरथला में बुधवार रात को हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया। फैक्ट्री में बुधवार रात को चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की क्योंकि कोरोना महामारी को लेकर यह प्लांट बंद चल रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 12:01 AM (IST)
असमां एक्सपोर्ट प्लाई फैक्ट्री में चोरी
असमां एक्सपोर्ट प्लाई फैक्ट्री में चोरी

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : असमां एक्सपोर्ट प्लाई फैक्ट्री किशनपुर भरथला में बुधवार रात को हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया। फैक्ट्री में बुधवार रात को चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की, क्योंकि कोरोना महामारी को लेकर यह प्लांट बंद चल रहा था। केवल सिक्योरिटी गार्ड ही रात्रि को तैनात रहते हैं। फैक्ट्री का क्षेत्र बढ़ा है और रात को एक गार्ड ड्यूटी पर नहीं आ पाया। इसी के चलते चोर प्लांट में दाखिल हो गए और वहां से बिजली की चार मोटरें, दो प्लांट से बैटरें, एक ट्रैक्टर की बैटरी, बिजली की केबल, वेल्डिग सैट की लीड्स, होल्डर आदि सामान चुराकर ले गए। कंपनी के मैनेजर शरीब अली जब सुबह रोजाना की तरह ड्यूटी पर आया तो उसे सिक्योरिटी गार्ड ने चोरी के बारे में बताया। जब देखा तो वह हैरान रह गया। चोर मोटरों के साथ काले रंग की केबल को भी काट कर ले गए। इसी प्रकार प्लांट के अंदर से दो बैटरें तथा ट्रैक्टर की बैटरी व वेल्डिग सेट की लीड आदि सामान भी गायब था। मैनेजर शरीब अली न फैक्ट्री के मालिक अविनाश कुमार को इसकी सूचना दी और पुलिस को भी जानकारी दी गई। थाना प्रभारी काठगढ़ भरत मसीह तथा एएसआइ जरनैल सिंह ने टीम के साथ फैक्ट्री का निरीक्षण किया। लगभग एक लाख रुपये के करीब सामान चोरी होने की आशंका को लेकर मालिक अविनाश कुमार निवासी पक्का बाग रूप नगर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी