मजदूर जत्थेबंदियों ने विधायक की कोठी के आगे दिया धरना

ग्रामीण और खेत म•ादूर जत्थेबंदियों के सांझे मोर्चे की तरफ से म•ादूरों की मांगों को लेकर हलका नवांशहर के कांग्रेसी विधायक अंगद सिंह की कोठी के आगे धरना लगाकर मांग पत्र दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:26 PM (IST)
मजदूर जत्थेबंदियों ने विधायक की कोठी के आगे दिया धरना
मजदूर जत्थेबंदियों ने विधायक की कोठी के आगे दिया धरना

जागरण संवाददाता, नवांशहर :

ग्रामीण और खेत म•ादूर जत्थेबंदियों के सांझे मोर्चे की तरफ से म•ादूरों की मांगों को लेकर हलका नवांशहर के कांग्रेसी विधायक अंगद सिंह की कोठी के आगे धरना लगाकर मांग पत्र दिया गया। पहले म•ादूर गांव सलोह के गुरुद्वारा में इकठ्ठा हुए, जिसके उपरांत प्रदर्शन करके विधायक की कोठी के आगे पहुंचे। इस मौके पर ग्रामीण म•ादूर यूनियन के प्रदेश नेता कमलजीत सनावा, हरी राम रसूलपुरी, पंजाब खेत म•ादूर सभा के नेता मुकंद लाल, देहाती म•ादूर सभा के नेता हरपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार ने विधान सभा की मतदान में जितने वादे म•ादूरों के साथ किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। सरकार ने म•ादूरों को सि़र्फ घोषणा पत्रों में ही जगह दे रखी है। कुछ समय पहले म•ादूरों के कर्जे माफ करने का नोटिफिकेशन तो जारी कर दिया, परन्तु कर्जे पर लकीर नहीं मारी। सरकार के वादे अनुसार म•ादूरों को रिहायशी प्लाट ही नहीं मिले। इस मौके पर विधायक को याद पत्र देकर म•ादूरों के सोसायटियों के कर्जे की माफी, 10 -10 मरले के रिहायशी प्लाट, मगनरेगा कर्मचारियों की दिहाड़ी 600 रुपये करने और साल में 200 दिन का काम देने, सभी •ारूरतमंदों के नीले कार्ड बनाने की मांग की। विधायक ने म•ादूरों की मांगों को सुनकर भरोसा दिलाया। इस मौके सुरिदर सिंह भट्टी, प्रेम सिंह सहाबपुर, तर्कशील सोसायटी के नेता सतपाल सलोह ने भी विचार प्रकट किए। म•ादूरों ने विधायक की कोठी आगे से धरना उस समय तक लगाए रखा जब तक विधायक ने कोठी से बाहर आकर मजदूर नेताओं के पास से मांगपत्र नहीं ले लिया। इस धरने में औरतें भी बड़ी संख्या में शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी