यहां अंधेरा कायम है, पांच माह से स्ट्रीट लाइटें बंद

नवांशहर में मुख्य रोड के साथ लगभग सभी एरिया में डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटें पिछले कई महीनों से बंद पड़ी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 02:36 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:37 PM (IST)
यहां अंधेरा कायम है, पांच माह से स्ट्रीट लाइटें बंद
यहां अंधेरा कायम है, पांच माह से स्ट्रीट लाइटें बंद

मुकंद हरी जुल्का, नवांशहर: नवांशहर में मुख्य रोड के साथ लगभग सभी एरिया में डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटें पिछले कई महीनों से बंद पड़ी हैं। मुख्य रोड बंगा रोड, चंडीगढ़ रोड, गढ़शंकर, राहों व करियाम रोड अंधेरे में पसरा हुआ है। यहां से रात में निकलना चलना खतरे से खाली नहीं। आंबेडकर चौक से चंडीगढ़ चौक तक भी सभी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई हैं। नगर कौंसिल इनकी रिपेयर नहीं कर रही है। लाइटों के बंद होने से चोरी व छीनाझपटी की आपराधिक वारदातें होने का भी लोगों में डर बना हुआ है। इसके अलावा चंडीगढ़ रोड स्थित डीसी और एसएसपी निवास स्थान के इर्द गिर्द के एरिया में भी अंधेरे में पसरा हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले पांच महीने से यह लाइटें बंद पड़ी हैं। पुरानी कचहरी स्थित सिटी पुलिस स्टेशन तक भी यही हाल है। शहरवासियों में अशोक कुमार, सुखजिदर सिंह, अजय कुमार सुनील कुमार, विजय कुमार, सुनील ग्रोवर, आशा रानी, मोहित कुमार ने कहा कि शहर में जब से बाईपास बना हुआ है, तब से इन सभी मुख्य रोड की कोई भी सुध बुध नहीं ले रहा है। शाम के समय में किसी का भी अकेले घर से निकलना खतरे से खाली नहीं है। इस संबंध में नगर कौंसिल के प्रधान सचिन दीवान ने कहा कि महांलो बाईपास से लंगड़ोया तक नए खंभे और लाइट्स लगा रहे हैं। इस कार्य को दो महीने लगेंगे, तब तक थोड़ी बहुत रिपेयर करवा देंगे। उधर नगर कौंसिल के कार्यकारी अफसर सरदार अमरीक सिंह ने कहा कि मैंने पांच दिन पहले ही ज्वाइनिग दी है। मेरे ध्यान में मामला नहीं था। अब ध्यान में आ गया है। जल्द लोगों की इस समस्या का हल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी