भगत सिंह तेरी फोटो क्यूं नी छपदी नोटां ते, पर जमकर झूमे श्रोता

शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस को समर्पित खटकड़क कलां में पंजाबी कल्चर मेला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 02:03 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 02:03 PM (IST)
भगत सिंह तेरी फोटो क्यूं नी छपदी नोटां ते, पर जमकर झूमे श्रोता
भगत सिंह तेरी फोटो क्यूं नी छपदी नोटां ते, पर जमकर झूमे श्रोता

संवाद सूत्र, बंगा: शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस को समर्पित खटकड़क कलां में पंजाबी कल्चर मेला करवाया गया। इसमें जस बाजबा, पम्मी ,अनमोल विरक ,कंवल ग्रेवाल अंग्रेज अली ,आत्मसिंह बुढनवाल व रोजी अमन के अलावा स्थानीय कलाकारो ने जमकर रंग भरा। आत्म सिंह बुढनवाल व अमन रोजी की जोड़ी ने मां सरस्वती बंदना के वाद वाहेगुरु की स्तृति की । जस्स बाजवा ने गीत भगत सिंहा तेरी फोटो क्यों नी छपदी नोटां ते गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेले की शुरुआत से पूर्व सोसायटी के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह म्यूजियम व संग्रहालय प्रांगण नें जाकर शहीद के बुत को जल व दूध से साफ किया। इसके बाद उन्हें पुष्पांजली अर्पित की। मेले में किसान नेता कुलदीप सिंह बजीदपुर ,राम सिंह ,मनजीत कौर सरपंच ओकार सिंह के अलावा सहयोगियों को सम्मानित किया। इस दौरान मेला अयोजकों में सरपंच सतनाम सिंह संधू,जगदेव सिंह संधू, सिमरजोत सिंह नामधारी हरजिदर सिंह जसविदर संधू हरजीत सिंह समेत गांव पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी