कोरोना के खात्मे के लिए सरपंच ने गुरुद्वारा साहिब में की अरदास

देश के हर राज्य में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। हर जगह पर बस कोरोना की खबरें ही सुनाई दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:49 PM (IST)
कोरोना के खात्मे के लिए सरपंच ने गुरुद्वारा साहिब में की अरदास
कोरोना के खात्मे के लिए सरपंच ने गुरुद्वारा साहिब में की अरदास

संवाद सहयोगी, काठगढ़: देश के हर राज्य में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। हर जगह पर बस कोरोना की खबरें ही सुनाई दे रही है। हर कोई इससे डरा हुआ है। इसके खात्मे कें लिए शुक्रवार को संग्रांद के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा साहिब काठगढ़ में गांव के सरपंच,पंचायत सदस्यों व गुरुद्वारा साहिब कमेटी के प्रधाऩ डा. बलदेव पनेसर ने सुखमणि साहिब का पाठ रख उसके भोग डालकर सरबत के भले के लिए अरदास की। इस अवसर पर ज्ञानी सुखविदर सिंह ने अकाल पुरख से प्रार्थना की कि कोरोना का जल्द खात्मा हो और इस महामारी से संसार बचाव हो। डाक्टर बलदेव सिंह पनेसर ने लोगों से अपील की कि नगर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के न घूमे और सरकार की ओर से बताई हर गाइडलाइन का पालन करे। सरपंच गुरनाम सिंह ने सभी गांववासियों को वैक्सीन लगवाने व कोरोना के टेस्ट करवाने के लिए भी कहा। इस दौरान हर परिवार को सदस्यों के मुताबिक सैनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए गए।

गो माता की सेवा करने का लिया संकल्प संवाद सूत्र,नवांशहर: सिद्ध नर्मेदेशवर महादेव मंदिर ऋषि कुटिया वाहेगुरु नगर में आचार्य स्वामी ऋषि राज महाराज की अध्यक्षता में भगवान परशुराम जी का अवतार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माता आनंद गिरी ने बताया कि प्रभ़ु के भजनों से ही सच्चा सुख मिलता है। इस दौरान सभी ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। स्वामी जी ने सभी भक्तों को संकल्प दिलवाया कि सभी पेड़ पौधों व गो माता की सेवा के लिए आगे आएं। इस मौके पर भारती आंगरा, प्रेम गुलाटी, जगदीश गुलाटी व रघुनाथ दास आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी