बीएससी एग्रीकल्चर के चौथे व छठे सेमेस्टर का नतीजा शानदार

केसी स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन कालेज के बीएससी एग्रीकल्चर के चौथे व छठे सेमेस्टर के इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) द्वारा घोषित मई2021 का घोषित नतीजा शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 02:32 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:19 PM (IST)
बीएससी एग्रीकल्चर के चौथे व छठे सेमेस्टर का नतीजा शानदार
बीएससी एग्रीकल्चर के चौथे व छठे सेमेस्टर का नतीजा शानदार

जागरण संवाददता, नवांशहर: केसी स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन कालेज के बीएससी एग्रीकल्चर के चौथे व छठे सेमेस्टर के इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) द्वारा घोषित मई2021 का घोषित नतीजा शानदार रहा है। कालेज की कार्यकारी प्रिसिपल डा. शबनम व विभाग प्रमुख डा. मोनिका देवी ने बताया कि चौथे सेमेस्टर के अनमोल व किशले आनंद ने 8.65 एसजीपीए लेकर कालेज में पहला स्थान, रीतिका रघु ने 8.60 एसजीपीए लेकर दूसरा व अश्वनी अमन तथा प्रीति कुमारी ने 8.55 एसजीपीए लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। छठे सेमेस्टर की अंशिका ठाकुर ने 8.7 एसजीपीए लेकर पहला, शिवानी व शिवानी ने 8.60 एसजीपीए लेकर संयुक्त रूप से दूसरा व परमिदर व राम प्यारी ने 8.55 एसजीपीए लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। इनको केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी, सहायक कैंपस डायरेक्टर डा. अरविद सिगी, कालेज प्रिसीपल डा. शबनम, डा. मोनिका देवी, शिखा राजपूत, यमन कुमार, ओम प्रकाश, मोहित कुमार ने हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।

chat bot
आपका साथी