बीए पांचवें सेमेस्टर में प्रिया 83.71 फीसद अंक लेकर प्रथम

महाराज ब्रह्मानंद जी भूरीवाले ग‌र्ल्स कालेज रत्तेवाल का बीए पांचवें व तीसरे सेमेस्टर का नतीजा शत-प्रतिशत रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:52 PM (IST)
बीए पांचवें सेमेस्टर में प्रिया 83.71 फीसद अंक लेकर प्रथम
बीए पांचवें सेमेस्टर में प्रिया 83.71 फीसद अंक लेकर प्रथम

संवाद सहयोगी, काठगढ़: महाराज ब्रह्मानंद जी भूरीवाले ग‌र्ल्स कालेज रत्तेवाल का बीए पांचवें व तीसरे सेमेस्टर का नतीजा शत-प्रतिशत रहा है। पांचवे सेमेस्टर में प्रिया कुमारी 83.71 फीसद अंक लेकर पहले, काजलदीप 82.5 फीसद अंक लेकर दूसरे स्थान और मनीषा रानी 80.7 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। बीए तीसरे सेमेस्टर में तान्या 82.5 फीसद अंक लेकर पहले, भावना रानी 81.7 फीसद अंक लेकर दूसरे और मनीषा 78.7 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। कालेज कमेटी व डा. सतवंत कौर ने कहा कि यह सब बच्चों व कालेज स्टाफ की मेहनत का नतीजा है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग के तीसरे सेमेस्टर में संदीप व पांचवें में अमित अव्वल

जागरण संवाददाता, नवांशहर : पंजाब स्टेट बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंड्रस्ट्रीयल ट्रेनिग (पीएसबीटीई एंड आइटी) की ओर से घोषित मई 2021 के डिप्लोमा कोर्सो के परिणाम में केसी पालीटेक्निक कालेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग विभाग का नतीजा शानदार रहा है। कालेज प्रिसिपल रजिदर मूम व विभाग प्रमुख इंजी. हरप्रीत कौर ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर के संदीप कुमार ने 800 में से 657 अंक लेकर कालेज में पहला, सचिन ने 604 अंक लेकर दूसरा, भूपिदर सिंह ने 602 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किश है। इसी प्रकार से पांचवें सेमेस्टर में अमित कुमार 875 में से 730 अंक लेकर कालेज में पहला, राहिल जसयाल ने 705 अंक लेकर दूसरा व गगनदीप सिंह ने 666 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। इन सभी को केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी, कैंपस डायरेक्टर डा. प्रवीन कुमार जंजुआ, प्रिसीपल इंजी. आरके मूम, इंजी. हरप्रीत कौर, इंजी. जसवंत सिंह, इंजि. जफ्तार अहमद ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी