प्रकृति और मनुष्य का संबंध आदिकाल से : प्रोफेसर गणेशन

केसी पब्लिक स्कूल में ट्री प्लांटेशन मुहिम के तहत छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने रोपे पौधे व सीड बाल्स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:22 PM (IST)
प्रकृति और मनुष्य का संबंध आदिकाल से : प्रोफेसर गणेशन
प्रकृति और मनुष्य का संबंध आदिकाल से : प्रोफेसर गणेशन

- केसी पब्लिक स्कूल में ट्री प्लांटेशन मुहिम के तहत छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने रोपे पौधे व सीड बाल्स

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

केसी पब्लिक स्कूल में स्कूल डायरेक्टर प्रोफेसर के गणेशन की देखरेख में छात्रों व विद्यार्थियों द्वारा अतर्राष्ट्रीय माई ट्री डे के उपलक्ष्य में पौधारोपण मुहिम चलाई गई। इस मुहिम के तहत अमलतास, नीम, सागवान, आम, जामुन, गुलमोहर, आंवला, सहजन आदि के करीब 100 पौधे तथा बागवानी विभाग द्वारा भेजे गए करीब 150 जामुन व डेक की सीड बाल्ज लगाई गई। इस मौके पर कोरोना महामारी के कारण कई माह तक बंद रहे स्कूलों में फिर से लौटे विद्यार्थियों का स्कूल स्टाफ ने स्वागत किया। तथा कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। प्रोफेसर के गणेशन ने बताया कि प्रकृति और मनुष्य का संबंध आदिकाल से ही रहा है। प्रकृति के स्वभाव में मानवता की भलाई के लिए वातावरण को शुद्ध, हरा-भरा और सुंदर बनाना ही नहीं, बल्कि मनुष्य को जिदगी और मौत के बीच एक संतुलित शुद्ध आक्सीजन प्रदान करने का दैवी गुण भी शामिल है। स्कूल की डीन रुचिका व मैनेजर आशु शर्मा ने बताया कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम 2 पौधे लगा कर उनकी संभाल करनी चाहिए, तभी धरती की सुंदरता बढेगी। प्रोग्राम को-आर्डीनेटर संदीप वालिया ने बताया कि इस मुहिम के तहत नर्सरी से लेकर तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने घरों में बीज उगा कर उनकी देखभाल के लिए प्रेरित किया। वहीं चौथी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर व स्लोगन बनाए। इनमें बच्चों ने पौधो व पेड़ों का महत्व बताया। इस मौके पर हैड मिस्ट्रैस तरुणा बजाज, राजवीर कौर, जसकरण कौर, विपन कुमार आदि के साथ स्कूल स्टाफ हाजिर रहा।

chat bot
आपका साथी