डीसी दफ्तर के आगे आज दिया जाने वाला धरना स्थगित

16 संयुक्त जत्थेबंदियों ने कोरोना काल में लगी पाबंदियों के तहत दर्ज हुए केस रद्द करने की मांग को लेकर आज डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के आगे दिया जाने वाला धरना मुलतवी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:08 PM (IST)
डीसी दफ्तर के आगे आज दिया जाने वाला धरना स्थगित
डीसी दफ्तर के आगे आज दिया जाने वाला धरना स्थगित

जागरण संवाददाता, नवांशहर: 16 संयुक्त जत्थेबंदियों ने कोरोना काल में लगी पाबंदियों के तहत दर्ज हुए केस रद्द करने की मांग को लेकर आज डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के आगे दिया जाने वाला धरना मुलतवी कर दिया है। जसबीर दीप ने बताया कि जत्थेबंदियों के नेताओं को एसएसपी अलका मीना ने यूनिसन के नेताओं और वर्करों पर दर्ज मामलों पर गंभीरता के साथ काम कर इनका सही हल निकालने का भरोसा दिलाया है। इस कारण आज दिया जाने वाला धरना मीटिंग में लिए फैसल के बाद स्थगित कर दिया गया है। बैठक में एडवोकेट दलजीत सिंह, कुलविदर सिंह वड़ैच, सतनाम सिंह गुलाटी, परमजीत सिंह सहाबपुर, बलजीत सिंह धर्मकोट, बूटा सिंह ने संबोधन किया।इस मीटिग में किरती किसान यूनियन, लोकतांत्रिक अधिकार सभा, पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन, भट्ठा वर्कर्स यूनियन, रेहड़ी वर्कर्स यूनियन, आटो वर्कर्स यूनियन, लोकतांत्रिक किसान यूनियन, प्रवासी मजदूर यूनियन, ग्रामीण मजदूर यूनियन और कई जत्थेबंदियों के नेताओं ने भाग लिया। कोरोना का आया एक केसकोरोना का आया एक केस जागरण संवाददाता,नवांशहर: जिले में वीरवार को कोरोना का एक नया केस आने से संक्रमितों का आंकड़ा 11427 पर पहुंच गया। कोरोना से अभी तक 11049 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 374 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 276396 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में इस समय 4 केस एक्टिव हैं और 248341 लोगों की वैक्सीनेशन की जा चुकी है। बिना मास्क 736 के करवाए कोविड टेस्ट जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिला पुलिस ने जिले की हद में अलग -अलग मेडिकल टीमों को साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले 736 व्यक्तियों के कोविड टेस्ट करवाकर बिना मास्क घूम रहे 30 व्यक्तियों के चालान भी काटे। इस दौरान एसएसपी अलका मीना ने जिला वासियों से अपील की कि वह कोविड नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें। इस भयानक बीमारी को हलके में न लें और कोरोना की रोकथाम के लिए टीका जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी