मंडियों में एक लाख मीट्रिक टन पार पहुंचा गेहूं की खरीद का आंकड़ा

जिले में गेहूं की खरीद का आंकड़ा एक लाख मीट्रिक टन से पार पहुंच गया है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:16 PM (IST)
मंडियों में एक लाख मीट्रिक टन पार पहुंचा गेहूं की खरीद का आंकड़ा
मंडियों में एक लाख मीट्रिक टन पार पहुंचा गेहूं की खरीद का आंकड़ा

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिले में गेहूं की खरीद का आंकड़ा एक लाख मीट्रिक टन से पार पहुंच गया है । सोमवार तक अलग -अलग खरीद एजेंसियों ने 104508 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली है। डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि जिले में निर्विघन और सुचारू ढंग के साथ गेहूं की खरीद का काम चल रहा है। अलग -अलग खरीद केंद्रों में पहुंची 106554 मीट्रिक टन गेहूं में से 104508 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है। इनमें पनग्रेन ने 28152 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 24185 , पनसप ने 25949, पंजाब स्टेट वेयरहाऊस निगम ने 14881 व एफसीआइ ने 11341 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान को अपनी फसल को बेचने में दिक्कत आती है, तो वह तुरंत संबंधित मार्केट समिति के दफ्तर या •िाला मंडी अफसर के दफ््तर के ध्यान में लाएं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर किसान पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से स्टेट स्तर पर स्थापित शहीद भगत सिंह नगर जिले से संबंधित कंट्रोल रूम नंबर 0172 -5101649 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह किसी भी परेशानी से बचने के लिए सूखी गेहूं ही मंडियों में लाएं। जिले के सभी 53 ़खरीद केंद्रों में खरीद के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और कोविड दिशा -निर्देशों की पालना यकीनी बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ़खरीद प्रक्रिया के साथ जुड़े हुए हर शख्स का कोविड टीकाकरण यकीनी बनाया जा रहा है, जिससे इस बीमारी से बचाव हो सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह मंडियों में आते समय जहां कोविड से बचाव के लिए सावधानियों का पालना करें, वहां ही 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोविड से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी