कोरोना टीकाकरण पांच लाख से पार

जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पांच लाख पार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:39 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण पांच लाख से पार
कोरोना टीकाकरण पांच लाख से पार

जागरण संवाददाता,नवांशहर: जिले में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पांच लाख पार हो गया है। सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने बताया कि जिले की 18 साल से ज्यादा उम्र की कुल योग्य आबादी करीब चार लाख है। अब तक कोविड -19 वैक्सीन की 504185 खुराकें दी जा चुकी है। इन खुराक में दोनों पहली और दूसरी डोज शामिल है। डा. गुरिदरबीर कौर ने बताया कि जिले के 91 प्रतिशत लोगों को कोविड -19 टीके की पहली और 34 प्रतिशत लोगों को कोविड -19 टीको की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। टीकाकरण की इस रफ्तार के साथ हम अगले दो माह तक योग्य व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। इस प्राप्ति पर सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने डाक्टरों, नर्सों और पैरा मैडीकल स्टाफ समेत समूह सेहत कामगारों की प्रशंसा की, जिनकी की मेहनत के चलते यह काम संभव हुआ है। सिविल सर्जन ने उन सभी लोगों को भी बधाई दी, जिन्होंने इस टीकाकरण मुहिम को सफल बनाने में सहयोग दिया। उन्होंने सभी जिला निवासियों का धन्यवाद किया जिन्होंने टीकाकरण करवा कर कोविड की बीमारी को रोकने में सेहत विभाग की मदद की। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग को गर्व है कि हमने जिले की बहु संख्या आबादी का टीकाकरण कर दिया है। कोविड विरुद्ध सफल लड़ाई में पांच लाख का लक्ष्य पार करते हुए हम उन सभी योग्य व्यक्तियों को कवर लिया, जिन्होंने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच की। उन्होंने आगे कहा कि लोगों की बीमारियों के साथ लड़ने के साम‌र्थ्य को बढ़ाने के लिए हम कोविड की दूसरी खुराक को समय पर लगाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जिलावासी कैंप में पहुंच कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाएं।

chat bot
आपका साथी