जागृति ने नान मेडिकल में 98 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान पाया

सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलाचौर का 12वीं क्लास का नतीजा शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी विद्यार्थी पहली डिवीजन में पास हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:26 PM (IST)
जागृति ने नान मेडिकल में 98 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान पाया
जागृति ने नान मेडिकल में 98 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान पाया

संवाद सूत्र, बलाचौर : सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलाचौर का 12वीं क्लास का नतीजा शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी विद्यार्थी पहली डिवीजन में पास हुए। जागृति कौशल ने नान मेडिकल में 98 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान पाया। दीक्षा ने नान मेडिकल में 97.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा महक ने मेडिकल में 97 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा स्कूल में कुल 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। इनमें ईशा ने मेडिकल में 96.8 प्रतिशत, मनप्रीत ने आ‌र्ट्स में 96.6 प्रतिशत, मनप्रीत कौर ने नान मेडिकल में 96 प्रतिशत, मनविदर सिंह ने कॉमर्स में 96 प्रतिशत, जसकरण सिंह ने कॉमर्स में 94 प्रतिशत, अंजलि ने कॉमर्स में 93.8 प्रतिशत, रणबीर कौर ने नान मेडिकल में 92.8 प्रतिशत, मनदीप कौर ने 92.6 प्रतिशत, हरदीप सिंह ने कामर्स में 92.6 प्रतिशत, कमलप्रीत कौर मे आ‌र्ट्स में 92.6 प्रतिशत, शिवम ने कामर्स में 92.4 प्रतिशत, कनवर मनविदर सिंह ने नान मेडिकल में 92.2 प्रतिशत, जसमीन कौर ने आ‌र्ट्स में 92.2 प्रतिशत, बलजिदर ने आ‌र्ट्स में 91 प्रतिशत, कथा मनवीर कौर ने आ‌र्ट्स में 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के चेयरमैन रवि अरोड़ा ने बढि़या नतीजे के लिए विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी