लक्ष्य प्रोग्राम का मकसद जच्चा -बच्चा मौत दर कम करना

शहीद भगत सिंह नगर के सिविल सर्जन डा.गुरिदरबीर कौर की अध्यक्षता में सिविल सर्जन दफ्तर में लेबर रूम गुणवत्ता सुधार पहल (लक्ष्य) संबंधित जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 02:01 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 02:01 PM (IST)
लक्ष्य प्रोग्राम का मकसद  जच्चा -बच्चा मौत दर कम करना
लक्ष्य प्रोग्राम का मकसद जच्चा -बच्चा मौत दर कम करना

संवाद सहयोगी, नवांशहर: शहीद भगत सिंह नगर के सिविल सर्जन डा.गुरिदरबीर कौर की अध्यक्षता में सिविल सर्जन दफ्तर में लेबर रूम गुणवत्ता सुधार पहल (लक्ष्य) संबंधित जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू करवाया गया। इसमें जिले की अलग-अलग सेहत संस्थाओं से मेडिकल अफसरों और स्टाफ नर्सो ने भाग लिया। सिविल सर्जन डा गुरिदरबीर कौर ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी मेडिकल अफसरों और स्टाफ नर्सो को 'लेबर रूम गुणवत्ता सुधार पहल प्रशिक्षण के बारे जानकारी देते बताया कि प्रसूति के दौरान अंदाजन 46 प्रतिशत मातृ मौतें, 40 प्रतिशत मृत बच्चे और 40 प्रतिशत नवजात बच्चों की मौतें सामने आतीं हैं। उन्होंने बताया कि लक्ष्य प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेहत संस्थाओं प्रसूति के लिए लेबर रूम और आपरेशन थियेटर में दीं जातीं सेवाओं में ओर सुधार लाने के साथ-साथ बेहतर जच्चा बच्चा सेहत सहूलियतें मुहैया करवाना है। लक्ष्य प्रोग्राम नेशनल क्वालिटी इश्योरेंस स्टैंडर्ड के मापदंडों पर आधारित है। उन्होंने प्रशिक्षण लेने आए मेडिकल अफसरों और स्टाफ नर्सो को सुरक्षित प्रसूति के लिए लक्ष्य प्रोग्राम को बेहतर ढंग के साथ लागू करने के लिए कहा। प्रोग्राम अनुसार प्रसूति दौरान मातृ मौत दर और प्रसूति के बाद बच्चो की मौत दर घटाने के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण दौरान प्रसूति समय माँ और नवजात बच्चों की समस्याओं की जल्द से जल्द पहचान करके उन को दूर करने का प्रबंध करना है।

chat bot
आपका साथी