लंबे समय से पड़ रही सर्दी व कोहरे से जनजीवन बेहाल

दोआबा क्षेत्र इन दिनों सर्दी की चपेट में पूरी तरह से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:56 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:56 PM (IST)
लंबे समय से पड़ रही सर्दी व कोहरे से जनजीवन बेहाल
लंबे समय से पड़ रही सर्दी व कोहरे से जनजीवन बेहाल

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : दोआबा क्षेत्र इन दिनों सर्दी की चपेट में पूरी तरह से चल रहा है। दिन-रात एक बराबर चल रहे हैं। लोग इस सर्दी से सहमे हुए हैं। जनता पूरी तरह से बेहाल है। शाम से ही सर्दी में तेजी आ जाती है। लोग अपने प को पूरी तह से ढंक ककर चल रहे हैं। चाहे बाइक सवार हो, पैदल हो, सभी गर्म कपड़े मफलर, टोपी पहनकर भी सर्दी को रोका नहीं जा रहा है। दुकानदार व मजदूर जब भी काम करते हैं तो पास में आग जरूर जलाकर रखते हैं। ताकि जो ठंडक है, वह कम लगे। यह ठंड गरीब जनता पर बहुत भारी है। उसे आग जलाकर इसका सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार सर्दी के साथ धुंध भी अपना रंग दिखा रही है। सूर्य देव आंख मिचौली ही खेलता है। धुंध अपना कहर पूरी तरह से बरसा रही है। लोग घरों का सामना लेकर धुंध में समय-समय पर पहुंचना जरूरी समझ रहे हैं। धुंध में सुबह लगभग 20 फुट के फासले पर भी कुछ दिखाई नहीं देता है। इस प्रकार कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। कई गाड़ी चालक धुंध में स्पेंशल पीली लाइटें जलाकर सफर कर रहे हैं। पड़ रही कड़ाके की सर्दी जहां गेहूं की फसल के लिए लाभदायक होगी वहीं सब्जियों को नुकशान पहुंचा रही है, सर्दी की वजह से सुबह के समय कामकाज के लिए जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जीव जंतुओं को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि दिन में धूप नहीं निकलने के कारण राहत नहीं मिल पाती है।

chat bot
आपका साथी