30 जून से पहले माफ किया जाए कर्ज: तहरपुरी

समाज भलाई परिषद पंजाब के प्रधान मक्खन सिंह तहरपुरी ने कहा कि पंजाब सरकार सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड तथा कोआपोरेटिव सोसायटियों से नॉन एग्रीकल्चर लोगों को दिया गया कर्जा 30 जून से पहले माफ करे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पांच लाख रुपये की रकम का फंड रिलीज नहीं किया तो सेंट्रल कोआपरेटिव सोसायटियों से कर्ज लेने वाले लोग सड़कों पर उतरकर उनकी अगुवाई में पंजाब सरकार के पुतले जलाएंगे ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:35 PM (IST)
30 जून से पहले माफ किया जाए कर्ज: तहरपुरी
30 जून से पहले माफ किया जाए कर्ज: तहरपुरी

संवाद सूत्र, बंगा: समाज भलाई परिषद पंजाब के प्रधान मक्खन सिंह तहरपुरी ने कहा कि पंजाब सरकार सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड तथा कोआपोरेटिव सोसायटियों से नॉन एग्रीकल्चर लोगों को दिया गया कर्जा 30 जून से पहले माफ करे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पांच लाख रुपये की रकम का फंड रिलीज नहीं किया, तो सेंट्रल कोआपरेटिव सोसायटियों से कर्ज लेने वाले लोग सड़कों पर उतरकर उनकी अगुवाई में पंजाब सरकार के पुतले जलाएंगे । उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से सरकार ने नॉन एग्रीकल्चर सोसायटियों का कर्जा माफी का नोटिफिकेशन जारी कर दी है, जोकि जेआर जालंधर के पत्र नंबर 1292 से क्लियर है। मगर सरकार द्वारा फंड जारी न करने से कर्जा लेने वाले लोग अभी भी ब्याज भर रहे हैं। अगर सरकार ने 30 जुलाई तक फंड जारी न किया तो एक अगस्त से समाज भलाई परिषद पंजाब में आने वाले चुनाव का बायकाट करेंगी तथा गांव में किसी भी राजनीतिक पार्टी तथा खास करकांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को नहीं घुसने देंगे। इस मौके पर उनके साथ सतनाम सिंह, पंच गुरबख्श कौर, पंच जोगिद्र राम, मनजीत कौर मलूपोता, सीता रानी लगेरी, हरविदर कौर, नंबरदार हरमीत कौर व महेंद्र कौर भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी