रविदास-झिक्का रोड को जोड़ने वाली सड़क की खस्ताहालत, लोग परेशान

बंगा के रविदास- झिक्का रोड तथा तहसील कांप्लेक्स को जोड़ने वाली सड़क का 45 से 50 फीट लंबे हिस्से के खस्ता हाल के कारण लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 02:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 02:35 PM (IST)
रविदास-झिक्का रोड को जोड़ने वाली सड़क की खस्ताहालत, लोग परेशान
रविदास-झिक्का रोड को जोड़ने वाली सड़क की खस्ताहालत, लोग परेशान

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा के रविदास- झिक्का रोड तथा तहसील कांप्लेक्स को जोड़ने वाली सड़क का 45 से 50 फीट लंबे हिस्से के खस्ता हाल के कारण लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सड़क टूटी हुई है। इस सड़क से बंगा के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, कानूनगो तथा सुविधा सेंटर के साथ-साथ तहसील कांप्लेक्स में काम करने वाले सभी लोग इस सड़क से गुजरते हैं, मगर कोई भी इस सड़क के इस हिस्से को बनाने के लिए पहल नहीं कर पाया है। लोगों ने मांग की कि सड़क के इस हिस्से को बनाया जाए, जिससे इस रोड से गुजरने वाले राहगीरों को राहत मिल सके। इस सड़क से रविदास दास तथा झिक्का रोड की तरफ से आते हुए भारी वाहन, स्कूल की बसें तथा बड़ी गाड़ियां अकसर गुजरती हैं। शिरोमणि अकाली दल के एससी सैल के विधानसभा प्रधान डोगर राम बैंस, परमजीत सिंह राय पूर्व नगर कौंसिल प्रधान, मनमिदर मोनू प्रधान इंटक पंजाब, नरेश कुमार, प्रीतम दास, निर्मला देवी व रौणकी राम आदि ने इस सड़क की जल्द से जल्द रिपेयर करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी