हप्पोवाल रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटें हुई दुरुस्त

आखिरकार नगर कौंसिल बंगा ने हप्पोवाल रोड पर काफी लंबे समय से खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा दिया। नगर परिषद की ओर से सभी खंभों पर एलइडी लाइट्स लगा दी गई। वीरवार रात्रि हप्पोवाल रोड एक बार फिर दूधिया रोशनी में चमक उठा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:26 PM (IST)
हप्पोवाल रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटें हुई दुरुस्त
हप्पोवाल रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटें हुई दुरुस्त

संवाद सूत्र, बंगा : आखिरकार नगर कौंसिल बंगा ने हप्पोवाल रोड पर काफी लंबे समय से खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा दिया। नगर परिषद की ओर से सभी खंभों पर एलइडी लाइट्स लगा दी गई। वीरवार रात्रि हप्पोवाल रोड एक बार फिर दूधिया रोशनी में चमक उठा। हालांकि अभी भी चार से पांच लाइटें खराब हैं, फिर भी स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन द्वारा करवाए गए कार्यो के कारण राहत की सांस ली है। उधर नगर कौंसिल प्रशासन के मैंटेनेंस इंचार्ज राजिदर कौर का कहना है कि वे शीघ्र ही अन्य लाइटों को भी बदलकर एलइडी में तबदील करवा देंगे। गौरतलब है कि चार दिन पहले दैनिक जागरण ने हप्पोवाल रोड पर स्ट्रीट लाइटों के लंबे समय से खराब होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। जिसपर नगर कौंसिल के ईओ ने वादा किया था कि वह शीघ्र ही इन लाइटों को चालू करवा देंगे। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का ही असर रहा कि हप्पोवाल रोड के साथ आसपास की लिक सड़कों की खराब लाइटें भी बदली गई। जिन क्षेत्रों की लाइटें बदली गई है, उनमें एसपी नगर से भगवान महावीर स्कूल, भगवान महावीर स्कूल से लेकर सरकारी बाबा गोला सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक, अप्रूवल मार्ग से कटारिया को जाने वाली सड़क (बंगा नगर कौंसिल की हद तक) शामिल है। सब्जी मंडी के पीछे के क्षेत्र की लाइटें, मसंदा नगर कौंसिल द्वारा पट्टी क्षेत्र की लाइटें भी नगर कौंसिल प्रशासन द्वारा ठीक करवाई गई है। धारियां लिक सड़क की खराब स्ट्रीट लाइट बदलने से सड़क पर फिर से रोशनी लौट आई है, इस सड़क पर आए दिन लोगों को लूटमार का शिकार होना पड़ता था। जिससे सड़क से रात्रि को गुजरने वाले लोग भय में थे। अब लाइटें जलने से लोगों को भय नहीं रहेगा तथा वह अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। नगर कौंसिल की पार्षद वंदना, पूर्व कौंसलर हरजीत कौर, पूर्व कौंसलर परमजीत पम्मा, पूर्व कौंसलर रामकिशन जाखू, रोटरी क्लब के कुलवंत सिंह बब्बर, लाली मसंदा पट्टी, डा. जावेद आलम, राजा लादियां, अमरीक, मेहताब अंसारी, सीपीएम के रामसिंह नूरपुरी ने स्ट्रीट लाइटों के ठीक होने पर नगर प्रशासन का व दैनिक जागरण का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी