बेकाबू कार ने पहले खड़ी कार को मारी टक्कर, फिर खोखे में जा घुसी

काठगढ़ मोड़ बस स्टैंड पर रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे असंतुलित हुई बेकाबू कार ने बस अड्डे पर खड़ी मारुति कार को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे नाई के खो्रखे में जा घुसी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:00 PM (IST)
बेकाबू कार ने पहले खड़ी कार को मारी टक्कर, फिर खोखे में जा घुसी
बेकाबू कार ने पहले खड़ी कार को मारी टक्कर, फिर खोखे में जा घुसी

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : काठगढ़ मोड़ बस स्टैंड पर रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे असंतुलित हुई बेकाबू कार ने बस अड्डे पर खड़ी मारुति कार को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे नाई के खो्रखे में जा घुसी। हादसे में मारुति कार में सवार व्यक्ति और बच्चे को चोट लगी। बाकी सभी लोगों का बाल-बाल बचाव हो गया। जानकारी के अनुसार वरुण कुमार वासी रोपड़ थाना सिटी कार में रोपड़ से जालंधर की तरफ जा रहा था। उसकी पत्नी भी साथ थी। जब वह काठगढ़ मोड़ के पास पहुंचे तो कार का संतुलन खो गया। बेकाबू कार ने बस अड्डे में खड़ी एक मारुति कार को टक्कर मार दी और इसके बाद सड़क किनारे नाई के खोखे में जाकर घुस गई। मारुति कार में पवन कुमार वासी महमूदपुर मंडार थाना काठगढ़ अपने बच्चे के साथ किसी रिश्तेदार को लेने आया था। सौभाग्य से नाई मोहन लाल बाहर बाथरूम गया हुआ था। उसका खोखा, कुर्सी और सामान टूट कर बिखर गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए। मारुति कार में सवार पवन कुमार और उनके साथ छोटे बच्चे को चोट लग गई, जिन्हें अस्पताल में भेजा गया। बाकी सभी बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर एएसआइ राजिदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी