हल्की बारिश में ही उखड़ने लगी बंगा से हप्पोवाल तक की सड़क, राहगीरों को हो रही परेशानी

क्षेत्र में वीरवार रात को हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण मौसम तो सुहावना रहा लेकिन इस हल्की बारिश में ही क्षेत्र की सड़कें उखड़ने लगी हैं। बारिश के कारण सड़कों से पत्थर व बजरी बाहर निकल गए जिसके कारण सड़कों पर गड्ढे नजर आने लगे हैं। जो हादसे को बुलावा देते नजर आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:15 PM (IST)
हल्की बारिश में ही उखड़ने लगी बंगा से हप्पोवाल तक की सड़क, राहगीरों को हो रही परेशानी
हल्की बारिश में ही उखड़ने लगी बंगा से हप्पोवाल तक की सड़क, राहगीरों को हो रही परेशानी

जगदीश लाल कलसी, बंगा: क्षेत्र में वीरवार रात को हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण मौसम तो सुहावना रहा लेकिन इस हल्की बारिश में ही क्षेत्र की सड़कें उखड़ने लगी हैं। बारिश के कारण सड़कों से पत्थर व बजरी बाहर निकल गए जिसके कारण सड़कों पर गड्ढे नजर आने लगे हैं। जो हादसे को बुलावा देते नजर आ रहे हैं। जल्द ही सर्दी का मौसम आने वाला है। जिसमें ओस के कारण सड़कों पर पानी बिखरने लगेगा जिससे फिसलन बढ़ेगी। एक तरफ धुंध होगी तो दूसरी तरफ टूटी हुई सड़क। जिससे होकर गुजरना राहगीरों के लिए जान को जोखिम में डालने जैसा होगा।

बंगा से कटारिया तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। बंगा से हप्पोवाल में एंट्री करते ही सड़क अपने मूल रुप में नजर आने लगती है। मंडीकरण बोर्ड से दानामंडी मोड़ तथा नई सब्जी मंडी के आगे सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सब्जी मंडी तथा दाना मंडी में अक्सर भारी वाहनों को गुजरते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा आम लोग भी सब्जी मंडी तथा दाना मंडी रोजाना पहुंचते हैं। इस सड़क पर जाखू गैस एजेंसी, एक प्राइवेट अस्पताल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल का लिक मार्ग, भगवान महावीर पब्लिक स्कूल का लिक मार्ग तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल का प्ले ग्राउंड भी स्थित है। इस टूटी सड़क से भारी वाहनों के साथ पैदल तथा छोटे वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल बना है।

समस्या को लेकर लोगों ने मंडीकरण बोर्ड से मांग करते हुए कहा है कि इस सड़क की रिपेयरिंग जल्द से जल्द करवाई जाए। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सड़क बनाने की मांग करने वालों में प्रदीप शर्मा, अंकुश, राजदीप राजा, सर्बजीत सिंह सब्बा, परमजीत पम्मा, रामकिशन जाखू, प्रिसिपल कर्मजीत करनाणा, अमरजीत सिंह, कुलवंत सिंह बब्बर, लाली मसंदा पट्टी, पूर्व पार्षद हरजीत कौर आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी