श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी में नंगल में दिन भर रहा जश्नों का माहौल

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को अयोध्या में पूजा अर्चना शुरू होने की खुशी में नंगल में बुधवार को जगह-जगह भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:16 PM (IST)
श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी में नंगल में दिन भर रहा जश्नों का माहौल
श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी में नंगल में दिन भर रहा जश्नों का माहौल

सुभाष शर्मा, नंगल : श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को अयोध्या में पूजा अर्चना शुरू होने की खुशी में नंगल में बुधवार को जगह-जगह भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री राम भक्तों ने पूजा-अर्चना करके मिठाइया बाटकर यह कामना की है कि जल्द मंदिर का निर्माण पूरा हो जाए। भनुपली में डॉ. परमिंदर शर्मा की अगुवाई में पूजन पर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाई बाटी गई। इस कार्यक्रम में कहा गया कि 500 वर्ष पुरानी हिंदुओं की धार्मिक आस्था का केंद्र रही श्री राम जन्मभूमि पर राम लला का मंदिर बनाने के शुरू हुए कार्य को लेकर खुशी का वातावरण है।

उधर, भाजपा ने अलग-अलग जगहों पर लड्डू बाटकर खुशी का इजहार किया है। अजोली मोड़ के शास्त्री मार्केट में प्रवीन द्विवेदी तथा पुराना गुरुद्वारा के अलावा भगवान वाल्मीकि मंदिर तथा अड्डा मार्केट में भी महासचिव महेश कालिया, जिला महासचिव रंजीत सिंह लक्की तथा पहाड़ी मार्केट के पास एडवोकेट राकेश मार्कन, ठेकेदार विनोद शर्मा, अनिल शर्मा, नरेश चावला तथा अन्य पदाधिकारियों ने जश्न कार्यक्त्रम में शामिल होकर प्रसन्नता व्यक्त की है।

नंगल-भाखड़ा मार्ग पर वार्ड नंबर एक के शर्मा स्टोर क्षेत्र में श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी में पूजा अर्चना करके खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर पंडित अमर नाथ शर्मा, कर्ण मेहण, मुनी लाल जगोता, हरी किशन, संसार चंद, सुधीर, तरसेम लाल गुप्ता, मदन लाल, शिव कुमार, विनोद कुमार, सुशील, संजीव मल्होत्रा आदि ने श्री राम जन्म भूमि पर प्रभु श्री राम के भव्य निर्माण के शुरू होने पर देश वासियों को बधाई दी। बॉक्स --

रघुनाथ मंदिर में बांटे 150 किलो लड्डू--

फोटो 5 एनजीएल 14 में है।

श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर के निर्माण के लिए आज शुरू हुई पूजा अर्चना पर खुशी व्यक्त करते हुए हनुमान चालीसा के छह पाठ किए गए। श्री रघुनाथ मंदिर रेलवे रोड में पूजा अर्चना करके डेढ़ सौ किलो लड्डुओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्त्रम में सुबह से मंदिर में पहुंचे भक्तजनों संजीव बेदी, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, रघुवीर सिंह, परमजीत, नीरज द्विवेदी, शुभकर्ण, हर्शल बेदी, विकास, विशाल, अजय कुमार, अनिल अग्रवाल, पीसी कक्कड़, जेके दत्ता, आरएन शर्मा, मनोज बोहरा, आनंद पुरी, विश्वकांत पुरी, राकेश सामा, रघुवीर सिंह आदि ने पूजा अर्चना करके लड्डुओं का वितरण किया। सेक्टर एक, दो तथा शिवालिक एवेन्यू इलाकों में जाकर प्रसाद का वितरण भी किया गया है। पौधारोपण करके जताई खुशी

फोटो 5 एनजीएल 15 में है।

नया नंगल के सेक्टर चार में श्री राम जन्म भूमि पर भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर शुरू हुए पूजन के पावन अवसर पर खुशी मनाई गई। हरियावल पंजाब के प्रतिनिधि राकेश मोहन आहूजा, प्रमोद कुमार, प्रवीन कुमार, राम लाल व आदर्श कुमार ने नीम का पौधा लगाकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से विश्व कल्याण की कामना करते हुए कोरोना आपदा जल्द खत्म होने के लिए प्रार्थना की गई। पहाड़ी मार्केट में बांटी मिठाई

फोटो 5 एनजीएल 16 में है।

नंगल की पहाड़ी मार्केट में भाजपा के पदाधिकारियों ने श्री राम मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी में मिठाई बाटी। इस मौके पर भाजपा के नरेश चावला, ठेकेदार विनोद शर्मा, एडवोकेट राकेश मार्कन आदि ने कहा कि 500 साल बाद शुरू होने जा रहे श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर चारों तरफ उल्लास का वातावरण है। इस लिए आज सभी ने कोविड 19 के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए मिठाई का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी