गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्यापर लस्सी का लंगर लगाया

देश भर में रविवार को पांच जुलाई को गुरु पूर्णिमा का दिवस मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:34 PM (IST)
गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्यापर लस्सी का लंगर लगाया
गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्यापर लस्सी का लंगर लगाया

संवाद सहयोगी, काठगढ़

देश भर में रविवार को पांच जुलाई को गुरु पूर्णिमा का दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए तथा सरकार के आदेशों की पालना करते हुए गुज्जर बिरादरी के ठेकेदार सुरजीत भाटिया गोलूमाजरा परिवार की और से काठगढ़ मेन मार्केट चौक के पास डेरां कुल्लां वाले पीर के दर्शनी गेट पर लस्सी का लंगर लगाया गया। सुबह ज्ञानी सुखदेव सिंह पनेसर द्वारा अरदास की गई। अपने-अपने गुरु महाराज को याद किया और विश्व की सुख शांति के लिए मंगल कामना की गई। उपरांत लंगर शुरू किया गया। अरदास में थाना प्रभारी काठगढ़ परमिदर सिंह, मार्केट प्रधान राज कुमार आनंद, नंबरदार अवतार सिंह बाजवा, नंबरदार जसपाल भाटिया, हरिदरजीत भाटिया, अश्वनी कुमार, प्रिसिपल प्रेम प्रकाश शर्मा भाजपा सर्किल प्रधान, प्रिसीपल चमन लाल आनंद, प्रदीप भाटिया, गौरव वैद्य, गुलशन राय जोशी, अमरजीत चौधरी, विष्णु प्रसाद, एएसआई लक्ष्मण दास, शेर सिंह, दक्ष चौधरी आदि शामिल थे। ठेकेदार सुरजीत सिंह भाटिया ने बताया कि कोरोना को लेकर लस्सी पैकेट तथा चने भी पेकिग करके वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी