आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, लोग परेशान

शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ रही संख्या के कारण शहर के लोगों में खौफ का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:00 PM (IST)
आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, लोग परेशान
आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, लोग परेशान

संवाद सूत्र,नवांशहर: शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ रही संख्या के कारण शहर के लोगों में खौफ का माहौल है। शहर के मोहल्लों में कुछ लोगों ने गलियों में पालतु कुत्तों को भी पाल रखा है, जो आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण तो बनते ही हैं ,ऊपर से मोहल्ले में किसी बाहर से आने वाले लोगों को काट लेते हैं। रात के समय तो कई मोहल्लों में जाना खतरे से भी खाली नही है। जिला अस्पताल में रोजाना ही तीन से चार मरीज कु्त्तों के काटने के बाद इलाज के लिए आते हैं ।रेलवे रोड, राजा मोहल्ला, काइयां मोहल्ला, बीबी बेहड़ा, लालियां मोहल्ला, भुच्चरा मोहल्ला, आर्य समाज रोड, टीचर कालोनी, न्यू टीचर कालोनी, मोहन नगर, प्रिस एन्क्लेव, अंगद नगर, खारा कालोनी, पंडोरा मोहल्ला, रणजीत नगर ऐसे मोहल्ले हैं, जहां कुत्तों के झुंड घूमते रहते हैं। इन कुत्तों के कारण आए दिन वाहन चालक भी घायल होते रहते हैं। वे स्कूटर पर या साइकिल पर जाते हैं तो कुत्ते उनके पीछे भागते हैं। इससे वह वाहन से गिरकर चोटिल हो जाते हैं। तेज गति से जाते दो पहिया वाहन चालक कुत्तों को देख अपने वाहन की गति तेज कर लेते हैं, जिस वजह से कई बार वे खुद भी चोटिल होते हैं ओर साथ में मार्ग से जाते अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेते हैं। सिविल अस्पताल के डा.गुरपाल कटारिया ने बताया कि अस्पताल में रोजाना तीन से चार मरीज अस्पताल में कुत्ते के काटने के इंजेक्शन लगवाने आते हैं। 24 घंटे अस्पताल में ये सुविधा मुफ्त दी जाती है। कुत्तें के काटने पर पांच इंजेक्शन पहले, तीसरे, सातवें, 14वें व 15वें दिन लगाए जाते हैं। वहीं इस बारे में कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि कुत्तों की नसबंदी का काम फिर से शुरू करवाया जाएगा। 2020 में इनकी नसबंदी करने का काम शुरू किया गया था। इस बार भी इसके लिए एक कंपनी को ठेका भी दिया गया था। जिले में नसबंदी का काम शुरू हो चुका था, पर कोरोना के कारण मार्च में क‌र्फ्यू लग जाने से इसे बीच में ही रोक दिया गया।

chat bot
आपका साथी