आज से शुरू होंगे कविता उच्चारण मुकाबले

पंजाब सरकार शिक्षा विभाग पंजाब के सहयोग से कोरोनाकाल में बच्चों को धार्मिक सभ्याचार और गुरुओं द्वारा बताए गए मार्ग के साथ जोड़ने के लिए आनलाइन शैक्षणिक मुकाबले करवा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 02:29 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 02:29 PM (IST)
आज से शुरू होंगे कविता उच्चारण मुकाबले
आज से शुरू होंगे कविता उच्चारण मुकाबले

जागरण संवाददाता, नवांशहर: पंजाब सरकार शिक्षा विभाग पंजाब के सहयोग से कोरोनाकाल में बच्चों को धार्मिक सभ्याचार और गुरुओं द्वारा बताए गए मार्ग के साथ जोड़ने के लिए आनलाइन शैक्षणिक मुकाबले करवा रही है। गुरदयाल सिंह जिला नोडल अफसर ने बताया कि पिछले साल श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला आगमन पर्व को समर्पित आन लाइन शैक्षणिक मुकाबले करवाए गए थे। इन मुकाबलों में विद्यार्थियों ने घर बैठे ही अपने अध्यापकों के सहयोग के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों की तरफ से इन मुकाबलों में ब्लाक स्तर से लेकर स्टेट स्तर तक पहले स्थान प्राप्त किए थे। इस साल केंद्र सरकार की तरफ से अगले साल मनाए जा रहे आजादी के 75 साला आजादी दिवस को समर्पित आनलाइन शैक्षिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं। इस साल अप्रैल में शुरू हुए मुकाबलों की चार गतिविधियों मुकम्मल हो चुकी हैं। इन मुकाबलों में बड़ी संख्या में बच्चे भाग ले रहे हैं। मुकाबलों की आगे वाली गतिविधि कविता उच्चारण आज से शुरू होगी, जोकि एक से 10 अक्टूबर तक चलेगी। 11 से 20 अक्टूबर तक ब्लाक और इक्कीस से तीस अक्तूबर तक तहसील स्तर के मुकाबले होंगे। कविता उच्चारण का हर वर्ग के लिए तीन से पांच मिनट का समय निश्चित किया गया है। विद्यार्थी कविता जुबानी याद कर बोलेगा। कविता का विषय आजादी दिवस से संबंधित होना चाहिए। इन मुकाबलों की जजमेंट के लिए विषय माहिर अध्यापकों की ब्लाक, तहसील, जिला और स्टेट स्तर तक ड्यूटियां लगाई गई हैं। जिला शिक्षा अफसर जगजीत सिंह इन अध्यापकों के इस महान कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि एक योग्य अध्यापक ही बच्चे को तराश कर हीरा बनाता है। इस मौके ब्लाक, तहसील और जिला स्तरीय जजमेंट करने वाले अध्यापकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी छोटू राम, अनीता कुमारी, परमजीत कौर दोनों ब्लाक प्राथमिक शिक्षा अफसर, सतनाम सिंह जिला कोआर्डिनेटर, नील कमल सहायक को आर्डिनेटर, पवनदीप कुमार व तवनीत कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी