जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्वेटर

सरकारी प्राइमरी स्कूल मोहल्ला पाठकां नवांशहर में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:55 PM (IST)
जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्वेटर
जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्वेटर

जागरण संवाददाता, नवांशहर : सरकारी प्राइमरी स्कूल मोहल्ला पाठकां नवांशहर में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें श्री वर्धमान जैन सेवा संघ नवांशहर की ओर से संजीव सैनी पुत्र कांता सैनी कनाडा वालों के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटे गए। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर श्री वर्धमान जैन सेवा संघ नवांशहर के मुख्य संरक्षक केके जैन एवं जनरल सेक्रेटरी रतन कुमार जैन शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य मेहमान केके जैन एवं रतन कुमार जैन ने कहा कि शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त कर रहे जरूरतमंदों बच्चों को हर प्रकार का सहयोग देना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने स्कूल के बच्चों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्कूल सेंट्रल हेड टीचर सुरेंद्र कौर एवं सारिका ने श्री वर्धमान जैन संघ की ओर से बच्चों को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के कोषाध्यक्ष अचल जैन, घनश्याम दास जैन, नीलेश जैन, रेनू, पूजा एवं बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी