नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित आइटीआइ मैदान में पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 06:07 AM (IST)
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नवांशहर : चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित आइटीआइ मैदान में पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के वित्त सचिव बलजीत उर्मकोट तथा आइटीआइ लड़कियों की प्रधान जसविदर कौर तथा सचिव कोमल ने बताया कि मोदी सरकार आरएसएस के इशारों के तहत देश के लोगों को बांट रही है। देश की जीडीपी लगातार कम हो रही है। देश की सरकारी संस्थाओं को कार्पोरेट घरानों के हवाले किया जा रहा है। जामिया युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोगों का ध्यान असली मुद्दों से हटाकर कहीं और लगवा रही है। उन्होंने कहा कि देश के लोग इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। इस मौके पर आरती, मोनिका, अंजू, पूजा, राजविदर कौर, प्रभजोत कौर, पूनम रानी, मुस्कान, मनप्रीत कौर, नेहा रानी, नीलम रानी और भूपिदर कौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी