केसी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाई आनलाइन बैसाखी

केसी पब्लिक स्कूल में स्कूल डायरेक्टर के. गणेशन की देखरेख में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में आनलाइन कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:52 PM (IST)
केसी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाई आनलाइन बैसाखी
केसी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाई आनलाइन बैसाखी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: केसी पब्लिक स्कूल में स्कूल डायरेक्टर के. गणेशन की देखरेख में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में आनलाइन कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में स्कूल विद्यार्थियों ने कोरोना महामारी के चलते अपने घरों व अपने खेतों में पहुंच कर पंजाबी गबरू व मुटियार बनकर फोटो खिचवाई। स्कूल की डे बोर्डिग स्कूल डीन रुचिका ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने स्कूल में ही बैसाखी पर्व मनाया। विद्यार्थियों ने घरों में ही भंगड़ा. गिद्दा, किकली डाली, खेतो में पहुंच कर गेहू में फोटो ली तथा आते समय हाथों में गेहूं के छीटें अपने घरों को लेकर आए। आनलाइन मनाई इस बैसाखी पर भाषण दिया, कविताएं सुनाई, गीत सुनाएं, कोरियोग्राफी की तथा बच्चों ने बैसाखी, आई बैसाखी, मुक्क गई कणकां दी राखी ओ जट्टा आई बैसाखी., सिक्खी दे पंज निशान केस, कंघा, कड़ा, कछिहरा, किरपान., रल मिल पाईए भंगड़ा., आदि पर घरों में भंगडा डाल कर बैसाखी पर्व मनाया। रुचिका ने कहा कि ऐसी एक्टीविटी से विद्यार्थी अपने प्रति जागरुक रहते हैं। स्कूल मैनेजर आशु ने बताया कि बैसाखी पंजाब के लोगों के लिए फसल कटाई का त्योहार है। इस दिन 13 अप्रैल 1699 को सिखों के दसवें गुरु गोबिद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस दिन सभी बैसाखी का आनंद मनाने के लिए धार्मिक स्थानों पर जाकर स्नान करते हैं तथा माथा टेकते हैं। इन दिनों कोरोना महामारी का फैलाव है, इसलिए हमें सेहत विभाग की हिदायतों की पालना करते हुए यह पर्व घरों में ही मनाना चाहिए। इस मौके पर प्रोग्राम को-आर्टीनेटर संदीप वालिया, हैड मिस्ट्रेस तरुणा बजाज, जसकरण कौर, राजवीर कौर, मोनिका रानी, नीतू व विपन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी