बारिश से खेतों में खड़ा सोना बर्बाद, किसान मायूस

पूरे पंजाब में कहीं गेहूं की फसल कटने को तैयार है तो कहीं इसको काटने का काम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:55 PM (IST)
बारिश से खेतों में खड़ा सोना बर्बाद, किसान मायूस
बारिश से खेतों में खड़ा सोना बर्बाद, किसान मायूस

सतीश शर्मा, काठगढ़: पूरे पंजाब में कहीं गेहूं की फसल कटने को तैयार है, तो कहीं इसको काटने का काम जारी है। इस सबके बीच वीरवार रात और शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने किसानों का सोना बर्बाद कर दिया है। खेतों में खड़ी फसल बारिश से खराब हो गई है। इसके अलावा दाना मंडियों में भी पड़ा किसानों का सोना पालीथिन से ढकने के बावजूद पूरी तरह से भीेग गया है। दाना मंडी काठगढ़ में बैठे किसान केवल सिंह, कश्मीर सिंह व महिदर सिंह आदि ने बताया कि बारिश से मंडी में फसल भीग गई है। पहल समय पर बारिश नहीं हुई। अब जब फसल को लेकर मंडी आए हैं, तो फसल पानी से खराब हो रही है। उधर एडवोकेट राजविदर सिंह लक्की ने कहा कि पंजाब सरकार को बारिश से किसानों के होने वाले नुकसान से मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए। जो गरीब किसान जिसके पास थोड़ी जमीन है, वह इस नुकसान को कैसे पूरा कर सकता है। पेंशनरों की मांगें पूरी करे सरकार: कामरेड जागरण संवाददाता, नवांशहर: पंजाब पेंशनर्स यूनियन नवांशहर की मीटिग दलजीत सिंह सुज्जों, जगतार सिंह के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर जनरल सचिव कामरेड मुकंद लाल ने पेंशनरों के प्रति किए जा रहे पंजाब सरकार के व्यवहार की निदा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सेवाएं निभाने के बाद भी सरकार उनको बुढ़ापे के समय बनती सुविधाएं नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सरकार को पेंशनरों की सेहत सुविधाओं और अन्य मांगों को तुरंत पूरा करना चाहिए। इस मौके पर दसौंधा सिंह, केहर चंद गरचा, गुरपाल सिंह, सोहन सिंह, रघवीर चंद, कश्मीर सिंह, परमजीत, शाम लाल, गुरमेल राम, सेवा सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी