मूल निवासी अंबेडकर सेना का अनमोल गगन मान खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

- डीएसपी बंगा से मिलकर अनमोल गगन मान के खिलाफ संविधान के विरूद्ध टिप्पणी करने पर कानूनी कार्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 07:37 PM (IST)
मूल निवासी अंबेडकर सेना का अनमोल गगन मान खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
मूल निवासी अंबेडकर सेना का अनमोल गगन मान खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

- डीएसपी बंगा से मिलकर अनमोल गगन मान के खिलाफ संविधान के विरूद्ध टिप्पणी करने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की

संवाद सूत्र, बंगा:

मूल निवासी अंबेडकर सेना ने जिला प्रधान डोगर राम के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की नेता अनमोल गगन मान के खिलाफ बंगा पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग की है। डोगर ने कहा कि आप नेत्री अनमोल गगन मान ने भारतीय संविधान व संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया है। जिससे मूल निवासी अंबेडकर विचारधारा से जुड़े लोगों को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता को भारतीय संविधान के विषय में इस तरह की भाषा का प्रयोग करना जरा भी शोभा नहीं देता है। इसी बात को लेकर अंबेडकर सेना आप नेत्री के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की मांग कर रही है। इससे पहले अंबेडकर सेना ने बस स्टैंड चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आप के पार्टी प्रधान अरविंद केजरीवाल से अनमोल गगन मान को पार्टी से भी बर्खास्त करने की मांग उठाई। अंबेडकर सेना ने संविधान की रक्षा के बैनर तले 2 घंटे तक बस स्टैंड चौक पर जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। उसके बाद सभी कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन करते हुए बंगा सिटी पुलिस कार्यालय पहुंचे तथा डीएसपी बंगा की गैरमौजूदगी में थाना सिटी के कार्यवाहक एसएचओ गुरमिदर सिंह से मिलकर मामले के संबंध में केस दर्ज करने की मांग को लेकर मांगपत्र दिया। इस मौके पर रविदर कौर, रमन कुमार, धर्मवीर पाल, दीपक घई, सुरजीत सिंह, हनी जनागल, रोहित, पुरुषोत्तम, माधोगोपाल सहित आंबेडकर विचारधारक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी